पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तरी हावड़ा में अप्रैल 2016 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी की बैठक के दौरान एक दूसरे से हाथापाई और तोड़फोड़ दिखाती तस्वीरों का एक सेट हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है. वायरल तस्वीरों को हाल ही में कोलकाता के प्रतिष्ठित कॉफ़ी हाउस में पार्टी समर्थकों द्वारा हंगामा के रूप में शेयर किया जा रहा है.
वायरल तस्वीरों में बीजेपी कार्यकर्ताओं को फ़र्नीचर में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है.
वायरल पोस्ट का भ्रामक दावा, यूपी में रोज़ 30 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी
गौरतलब है कि पिछले हफ़्ते कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट पर स्थित इंडियन कॉफ़ी हाउस में बीजेपी और लेफ़्ट समर्थकों के बीच झड़प हो गई. मोदीपारा लिखा टी-शर्ट पहनकर कॉफ़ी हाउस में बीजेपी समर्थकों ने दीवार पर लिखा 'नो वोट फ़ॉर बीजेपी' को मिटाना शुरू कर दिया. इससे वहां पर मौजूद लेफ़्ट समर्थक भड़क गए थे.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर किया जिसपर लिखा है, "भाजपा के कार्यकर्ता बंगाल के सुनहरे भविष्य का ट्रेलर दिखाते हुए!"
बंगाली भाषा में लिखे कैप्शन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक अन्य यूज़र ने लिखा, "प्रतिष्ठित कॉफ़ी हाउस में भगवा द्वारा हंगामा. वे बांग्ला और बंगालियों के दुश्मन हैं. अगर आप उन्हें वोट देते हैं तो वे बंगाल को बर्बाद करके ही छोड़ेंगे."
यहां देखें
क्या जय शाह मामले में द वायर ने सुप्रीम कोर्ट में माफ़ीनामे की पेशकश की?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरें 4 अप्रैल, 2016 की हैं, जब पश्चिम बंगाल के उत्तरी हावड़ा में एक पार्टी की बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो समूह आपस भिड़ गए थे. यह झड़प बीजेपी नेत्री रूपा गांगुली द्वारा 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पहले एक स्थानीय पार्टी की बैठक में हुई थी.
हमें अप्रैल 2016 से एक तस्वीर के एक सेट के साथ एक ट्वीट मिला, जिसमें कहा गया था कि हावड़ा उत्तरी से बीजेपी की उम्मीदवार रहीं रूपा गांगुली के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हावड़ा में भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे.
कीवर्ड के साथ खोज करने पर हमें उस घटना पर समाचार रिपोर्ट मिली जिसमें कहा गया था कि झड़प के दौरान 6 लोग घायल हो गए.
हमें 2016 में प्रकाशित फ़र्स्टपोस्ट का एक लेख मिला, जिसमें वही तस्वीरें थीं. लेख में इन तस्वीरों का श्रेय पीटीआई को दिया गया है. इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था, "हावड़ा उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार रूपा गांगुली के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए."
पीटीआई की गैलरी में भी इन तस्वीरों को देखा जा सकता है.
इसके अलावा, हमें उस घटना पर एक इंडिया टीवी समाचार रिपोर्ट मिली, जिसकी फ़ुटेज में भिडंत देखी जा सकती है. कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करने पर हमने पाया कि दीवारों पर पेंट वायरल तस्वीरों की तरह ही है.
क्या नरेंद्र मोदी सरकार दे रही है 'बेरोज़गार भत्ता'? वायरल लिंक जाली हैं