सोशल मीडिया पर एक ग्राफ़िक काफ़ी वायरल है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की फ़ोटो है. वायरल ग्राफ़िक में किये गए दावे के मुताबिक़, संबित पात्रा विपक्ष को घेरते हुए महंगाई के मुद्दे पर जमकर बोले और कहा कि सिर्फ़ गैस महंगी हुई है सिलिंडर नहीं. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे सच मानकर शेयर कर रहे हैं. हालांकि, कुछ यूज़र्स ने इसे महज़ व्यंग्य के तौर पर शेयर किया है.
वायरल ग्राफ़िक की हेडलाइन में लिखा है, "सिर्फ़ गैस महंगा हुआ है सिलेंडर नहीं: संदीप पात्रा'. हेडलाइन के नीचे लिखा है, महंगाई के मुद्दों पर जमकर बोले संदीप पात्रा, विपक्ष को घेरा."
बूम ने पाया ये ग्राफ़िक फ़र्ज़ी है जिसे एक एप्लीकेशन की मदद से बनाया गया है.
गांधी परिवार और भाजपा से जोड़कर आजतक के फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने ग्राफ़िक को शेयर करते हुए लिखा,'लो एक नया ख़बर गैस मंहगा हुआ है सिलेंडर नहीं बिजेपी प्रभक्ता संदीप पात्रा लोगों को बता रहे'
फ़ेसबुक पर यह ग्राफ़िक व्यापक स्तर पर वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले ध्यान से देखा तो ग्राफ़िक में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम 'संदीप पात्रा' लिखा हुआ है. हमने इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं जिसमें संबित पात्रा के इस बयान का ज़िक्र हो.
इसके बाद हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर 21 फ़रवरी 2020 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो के थंबनेल में संबित पात्रा की यही तस्वीर दिख रही है.
इंडिया टुडे के इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा एन्टी सीएए आंदोलन को निशाना बनाते हुए कहते हैं कि AIMIM नेता वारिस पठान का बयान बताता है कि आंदोलन के नाम पर देश के विरुद्ध षड़यंत्र किया जा रहा है.
कैंसर का इलाज़ न होने पर निराश होकर चीन में मरीज़ ने फेंके रुपये? फ़ैक्ट चेक
अक्सर हम देखते हैं कि लोग खुद से ग्राफ़िक्स बनाकर शेयर करते हैं. इसके बाद हमने ग्राफ़िक्स बनाने वाली कुछ वेबसाईट देखीं तो हमें एक 'मीम जनरेटर वेबसाईट' मिली जो वायरल ग्राफ़िक के हु-ब-हू दिख रहा था. इसमें कोई भी एक इमेज और हेड्लाइन व टिकर के स्थान पर लिखकर मनचाहा ग्राफिक तैयार कर सकता है.
वेबसाईट पर स्पष्ट लिखा है कि "यह ऐप मस्ती, हास्य और पैरोडी के लिए है - सावधान रहें कि आप क्या बनाते हैं और इसे कैसे साझा किया जा सकता है. आपको ऐसी चीजें बनाने से बचना चाहिए जो गैरकानूनी, मानहानिकारक या संकट पैदा करने वाली हों. मज़े करो और दयालु बनो!"
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल संदीप चौधरी पर मुस्लिमों ने नहीं किया हमला