HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बीजेपी ने सिंगापुर की तस्वीर भारतीय मेट्रो के विकास के दावे से की शेयर

बूम ने पाया कि यह तस्वीर सिंगापुर सरकार द्वारा देश के सुविधाजनक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रकाशित की गई थी.

By -  Srijit Das |

20 May 2024 6:24 PM IST

पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक्स हैंडल से हाल ही में एलिवेटेड लाइन पर मेट्रो की एक तस्वीर शेयर की गई. इसके साथ दावा किया गया कि यह तस्वीर भारत में भाजपा की नेतृत्व वाली सरकार में हासिल किए गए मेट्रो रेलवे सेवाओं के विकास को दर्शाती है.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह तस्वीर सिंगापुर के जुरोंग ईस्ट एमआरटी स्टेशन की है. इसे सिंगापुर सरकार द्वारा संचालित एक वेबसाइट पर शेयर किया गया था, जो वैश्विक समुदायों के लिए परिवहन की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए था.

भाजपा, कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए 2014 के बाद मेट्रो के विकास के दावे से इस तस्वीर को प्रसारित कर रही है.

बंगाल बीजेपी ने इस तस्वीर को बंगाली कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसका हिंदी अनुवाद है- "बिना रोजगार बढ़ाए भारत के शहरों तक मेट्रो सेवाएं कैसे पहुंचीं? कांग्रेस कहेगी, बीजेपी करेगी."

मूल टेक्स्ट: কর্মসংস্থান না বাড়লে কীভাবে ভারতের শহরে-শহরে পৌঁছে গেল মেট্রো পরিষেবা? কংগ্রেস বলবে, বিজেপি করবে!

इस तस्वीर में यह भी दावा किया गया है कि 2014 में सिर्फ पांच शहरों में मेट्रो सेवाएं उपलब्ध थीं, जबकि 2024 में 20 शहरों में मेट्रो सेवाएं उपलब्ध हैं.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

 त्रिपुरा बीजेपी ने भी लगभग इसी दावे से तस्वीर को शेयर किया है.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक 

बूम ने गूगल लेंस की मदद से तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमने पाया कि इसे सिंगापुर सरकार की वेबसाइट पर वैश्विक समुदायों के बीच देश की परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए प्रकाशित किया गया था. 

इस तस्वीर को वेबसाइट के 'लिविंग इन सिंगापुर' सेक्शन में शेयर करते हुए लिखा गया था, 'एक ऐसे देश में रहने की कल्पना करें, जहां नए और पुराने के बीच सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व बना हुआ हो. जहां ऊंची इमारतों और प्रकृति के बीच सहज सामंजस्य हो.'



नीचे  सिंगापुर सरकार की वेबसाइट पर मिली तस्वीर से बीजेपी हैंडल द्वारा शेयर की गई तस्वीर की तुलना की गई है.



हमने पाया कि यही तस्वीर सिंगापुर की न्यूज आउटलेट स्ट्रेट्स टाइम्स में भी प्रकाशित की गई थी. इस रिपोर्ट में मूल तस्वीर से मिलते-जुलते विजुअल्स देखे जा सकते हैं. इसमें इस तस्वीर को सिंगापुर के जुरोंग ईस्ट एमआरटी स्टेशन का बताया गया था.



यहां से लीड लेकर हमने गेटी इमेजेज की वेबसाइट पर 'जुरोंग ईस्ट' से संबंधित कीवर्ड्स की तलाश की. इसके जरिए हमें इस जगह की कई तस्वीरें मिलीं. नीचे इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी एएफपी के फोटोग्राफर रोसलान रहमान द्वारा 2016 में ली गई एक तस्वीर है.

Tags:

Related Stories