Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पीएम मोदी की जीत पर संशय व्यक्त...
फैक्ट चेक

पीएम मोदी की जीत पर संशय व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार का पुराना वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2022 का है, तब नीतीश कुमार एनडीए के साथ नहीं थे.

By - Jagriti Trisha |
Published -  14 May 2024 2:59 PM IST
  • पीएम मोदी की जीत पर संशय व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार का पुराना वीडियो वायरल

    सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत पर आशंका जाहिर करते हुए कह रहे हैं, "चौदह में जो आए, चौबीस तक के आगे रह पाएंगे कि नहीं रह पाएंगे.." इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि नितीश कुमार स्थिति भांप गए हैं और फिर पाला बदलने की तैयारी में हैं.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2022 का है, तब नीतीश कुमार भाजपा गठबंधन का हिस्सा नहीं थे. इसका हालिया लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

    आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के तहत सात में से चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होना है और चुनाव के नतीजे को 4 जून को घोषित किए जाने हैं.

    एक्स पर आप नेता नरेश बाल्यान ने इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जो चौदह में आए, वो चौबीस में रह पाएंगे कि नहीं रह पाएंगे ये मैं नहीं कह सकता- नीतीश कुमार. चच्चा फिर से पलटी मारने की पूरी तैयारी में हैं. हवा का रुख पता चल चुका है. #BiharCampaign2024'


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    यह वीडियो फेसबुक पर भी इसी दावे से वायरल है.


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    यह भी पढ़ें -कनाडा में पीएम मोदी के विरोध का असंबंधित वीडियो केजरीवाल की जमानत से जोड़कर वायरल


    फैक्ट चेक

    बूम ने वायरल दावे की सच्चाई की जानने के लिए वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, 10 अगस्त 2022 की एनडीटीवी की रिपोर्ट में नीतीश कुमार के इस वायरल बयान को कोट किया गया था.

    इस रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में आठवीं बार मुख्यमंत्री पर की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने यह बयान देते हुए कहा था, 'जो 2014 में जीते, क्या 2024 में वे रहेंगे..' इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर भी देखी जा सकती है.


    नीतीश कुमार के इस बयान से संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें 10 अगस्त 2022 के आजतक की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया कि बिहार में भाजपा से गठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाई. असल में शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया था.

    हमें एनडीटीवी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो का लंबा वर्जन मिला. लगभग दो मिनट के इस वीडियो में एक मिनट 50 सेकंड बाद वायरल वीडियो वाला बयान सुना जा सकता है.

    पत्रकार के लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम पद के उम्मीदार होने को लेकर सवाल पूछने पर नीतीश कुमार कहते हैं, "किसी चीज के उम्मीदवार पर कोई दावेदारी नहीं है. लेकिन इतना तो जरूर कर दीजिये न कि चौदह में जो आए, चौबीस तक के आगे रह पाएंगे कि नहीं रह पाएंगे.."

    Nitish Kumar Dares PM Narendra Modi: "He Won In 2014, But Will He In 2024?" pic.twitter.com/XzFB6m68nD

    — NDTV Videos (@ndtvvideos) August 10, 202

    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता हैं. अभी बिहार में जदयू भाजपा गठबंधन के साथ है. हालांकि नीतीश कुमार का भाजपा गठबंधन के साथ रिश्ता काफी उठापठक वाला रहा है. साल 2014 के बाद से इनका सफर देखें तो 2014 में वह कांग्रेस-राजद 'महागठबंधन' का हिस्सा रहे, फिर 2017 में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था.

    साल 2022 में बिहार विधानसभा चुनाव के समय वह फिर एकबार राजद 'महागठबंधन' के साथ आए और बिहार में राजद के साथ मिलकर सरकार बनाई. हालांकि यह गठबंधन भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी में फिर नीतीश कुमार ने दोबारा भाजपा के साथ आकर सरकार बनाई और नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने.

    Tags

    Loksabha election 2024Bhartiya Janata PartyNarendra ModiBiharNitish Kumar
    Read Full Article
    Claim :   नीतीश कुमार पीएम मोदी की जीत को लेकर आशंका जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि '..चौबीस तक के आगे रह पाएंगे कि नहीं रह पाएंगे..'
    Claimed By :  Aap Leader @AAPNareshBalyan & Many Social Media Posts
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!