उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) नज़दीक है. इस बीच सोशल मीडिया पर सत्ताधारी और विपक्षीय दलों से जोड़कर नित नए फ़र्ज़ी दावे वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ख़ूब वायरल है. दावा किया गया है कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश में एक बीजेपी नेता की पिटाई को दर्शाती है.
बूम ने पाया वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा ग़लत है. बीजेपी नेता की पिटाई की यह तस्वीर उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि राजस्थान से है और सालभर पुरानी है.
भाजपा समर्थकों की आपसी भिड़ंत का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
वायरल तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है "वोट मांगने जनता के बीच गए भाजपा नेता जी का हाल, योगी बाबा को मैसेज करके बताया कि मैं जिंदा लौट कर आ गया हूं".
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर वायरल
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
यूपी चुनाव के लिए जारी कांग्रेस घोषणा पत्र 'भर्ती विधान' की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा ग़लत है. बीजेपी नेता की पिटाई की यह तस्वीर उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि राजस्थान से है और सालभर पुरानी है.
हमें जांच के दौरान यह तस्वीर 31 जुलाई 2021 को प्रकाशित आज तक की एक रिपोर्ट में मिली. रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के साथ श्रीगंगानगर में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए. इस मामले में पुलिस ने 30 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक़, श्रीगंगानगर में गंगा चौराहे पर तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसान आंदोलन कर रहे थे और बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट सर्किल के पास सिंचाई के लिए पानी की मांग और महंगाई के मुद्दे पर राजस्थान सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे. कुछ समय बाद बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच हाथापाई हो गई.
इसके अलावा, हमें टीवी9 भारतवर्ष के यूट्यूब चैनल पर 30 जुलाई 2021 को अपलोडेड वीडियो में इस घटना के बारे विस्तृत रिपोर्ट मिली, जिसमें बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल को फटे कपड़ों में देखा जा सकता है. साथ ही किसानों को काले झंडों के साथ प्रदर्शन करते देखा जा सकता है.
यूपी विधानसभा चुनाव से जोड़कर मायावती का पुराना बयान हालिया बताकर वायरल