तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों व हिंदी भाषी लोगों के ख़िलाफ़ हिंसा दिखाने के दावे से सोशल मीडिया पर कई असंबंधित वीडियो वायरल हुए. इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफार्म फ़ेसबुक पर एक और वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें दो गुटों के बीच हिंसक झड़प देखी जा सकती है. इस वीडियो को तमिलनाडु में स्थानीय और हिंदी भाषी लोगों के बीच झड़प बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो गुजरात का है, और इसका तमिलनाडु की किसी भी घटना से संबंध नहीं है.
वायरल वीडियो में एक व्यस्त सड़क पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प देखी जा सकती है. एक दूसरे को गाड़ियों से कुचलने और तलवार से हमला करने की घटना वीडियो में रिकॉर्ड हुई है.
गौरतलब है कि बीते दिनों में कई असंबंधित घटनाओं के वीडियो को शेयर करके दावा किया गया कि तमिलनाडु में हिंदी भाषी और बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले हो रहे हैं. कई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट और अख़बार ने बिना सत्यापन किये ख़बरें चलाईं. तमिलनाडु पुलिस ने मुहिम के तहत प्रवासी मजदूरों पर हमले के दावे का खंडन किया.
तमिलनाडु पुलिस ने हिंसा को बढ़ावा देने और वैमनस्य फ़ैलाने के लिए राज्य के बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई, ऑप इंडिया सीईओ राहुल रौशन और एडिटर नूपुर शर्मा पर ‘फ़ेक न्यूज़ फ़ैलाने’ और दैनिक भास्कर के एडिटर के ख़िलाफ़ वैमनस्य और लोगों में डर फ़ैलाने का मामला दर्ज किया है . वहीं, बिहार पुलिस ने यूट्यूब चैनल ‘सच तक’ के मनीष कश्यप सहित कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
इसके बावजूद सोशल मीडिया पर तमिलनाडु से जोड़कर वायरल हो रहे असंबंधित वीडियोज़ का प्रवाह थम नहीं रहा है.
एक फ़ेसबुक यूजर ने वीडियो को तमिलनाडु का बताकर शेयर किया.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
हैदराबाद में दलित युवक की हत्या को सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा शेयर
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो से कीफ़्रेम्स निकालकर रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो 26 जुलाई 2022 को प्रकाशित ईटीवी की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वही वीडियो मौजूद है.
रिपोर्ट के मुताबिक़, वीडियो गुजरात के सुरेंद्रनगर इलाके में वधावन 80 फीट रोड पर दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच झड़प का है.
हमें जांच के दौरान यही वीडियो ज़ी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 26 जुलाई 2022 को अपलोड हुए वीडियो बुलेटिन में मिला.
इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक़, गुजरात के सुरेंद्रनगर में बीच सड़क दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए. हालांकि, रिपोर्ट में झड़प की असली वजह के स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है.
इसके अलावा, यह वीडियो एक अन्य यूट्यूब चैनल पर जुलाई 2022 को अपलोड हुआ मिला जिसके टाइटल में इस संबंध का गुजरात से बताया गया है.
हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो पुराना है और गुजरात के सुरेंद्रनगर का है, और इसका तमिलनाडु की किसी भी घटना से संबंध नहीं है.
दिल्ली का पुराना वीडियो तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर कथित हमले का बताकर वायरल
बूम ने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों व हिंदी भाषी लोगों पर हमला बताकर शेयर किये गए ऐसे ही कई वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया है. यहां पढ़ें