हाल ही में बिहार के लखीसराय ज़िले के डीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था. वीडियो में डीएम एक स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान हेडमास्टर के पहनावे को लेकर उन्हें फ़टकार लगाते हुए नजर आये थे. कुर्ता-पजामा और गले में गमछा डाले शिक्षक को फ़टकार लगाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ज़िला अधिकारी के ऊपर कार्रवाई करने की मांग उठ रही है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर लखीसराय डीएम मामले से ही जोड़कर एक फ़ोटो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें बैंगनी रंग का कुर्ता पहने और चश्मा लगाए एक शख़्स लाइफ़ जैकेट पहने कुछ लोगों के बीच मौजूद नज़र आ रहे हैं. फ़ोटो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि कुर्ता पहने शख़्स वही डीएम हैं जो इसी वेशभूषा के लिए शिक्षक को डांट रहे थे.
केदारनाथ में योग करते पुरोहित का वीडियो पीएम मोदी का बताकर वायरल
यह फ़ोटो ट्विटर और फ़ेसबुक पर वायरल दावों के साथ काफ़ी शेयर किया गया है.
राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने वायरल फ़ोटो को अपने वेरिफ़ाईड ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है, "शिक्षक को डांटने वाले वो डीएम साहब खुद उसी वेशभूषा में आईएएस की बजाय जनप्रतिनिधि बनकर घूम रहे हैं. कोई तो वेतन रुकवाओ रे!!!! या निर्बलों पर ही चलेगा हर डंडा?"
फ़ेसबुक पर भी इसी तरह के कैप्शन के साथ वायरल फ़ोटो को शेयर किया गया है.
वायरल पोस्ट को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले फ़ोटो में कुर्ता पायजामा पहने दिख रहे शख़्स को लखीसराय ज़िले की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद डीएम के फ़ोटो से मिलाया तो हमें कोई समानता नहीं दिखी.
लेकिन जब हमने वायरल फ़ोटो को ध्यान से देखा तो पाया कि अधिकांश लोग लाइफ़ जैकेट पहने हुए नज़र आ रहे हैं. आमतौर पर ऐसे दृश्य तभी देखने को मिलते हैं जब बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है.
इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें दैनिक जागरण पर 14 अगस्त 2021 को प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में हमें वायरल फ़ोटो बतौर कवर इमेज मिली.
न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह प्रशासनिक अमलों के साथ ज़िले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ इलाके के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
हालांकि अभी तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि फ़ोटो में कुर्ता पायजामा पहने दिख रहे शख़्स कौन हैं. इसलिए हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट से जुड़े वीडियोज को ख़ोजना शुरू किया तो हमें लखीसराय के एक स्थानीय न्यूज़ पोर्टल के फ़ेसबुक पेज पर 13 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो के कुछ दृश्य वायरल फ़ोटो से मिलते जुलते प्रतीत हो रहे थे.
फ़ेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो में रिपोर्टर टीशर्ट पहने एक शख़्स को लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह बताते हुए उनसे बाढ़ राहत कार्यों को लेकर सवाल पूछते हुए दिख रहा है और वो जवाब देते हुए भी सुने जा सकते हैं. टीशर्ट और लाइफ़ जैकेट पहने शख़्स को वायरल फ़ोटो में भी देखा जा सकता है.
जांच के दौरान हमने लखीसराय को कवर करने वाले लखीसराय लाइव के संजीव कुमार से भी संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वायरल फ़ोटो पिछले साल का है. फ़ोटो में कुर्ता पायजामा पहने दिख रहे शख़्स पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष रामशंकर शर्मा हैं और टीशर्ट एवं लाइफ जैकेट पहने शख़्स ज़िला अधिकारी संजय कुमार सिंह हैं.
इसके बाद हमने अपनी जांच को और पुख्ता करने के लिए डीएम संजय कुमार सिंह से भी संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा, "फ़ोटो में कुर्ता पहने शख़्स रामशंकर शर्मा हैं और मैं टीशर्ट एवं लाइफ़ जैकेट पहने हुआ हूं."
उन्होंने बताया कि यह फ़ोटो पिछले साल जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के दौरान ली गई थी.
संबित पात्रा ने 'महंगी गैस' पर नही दिया बयान, वायरल ग्राफ़िक फ़र्ज़ी है