केदारनाथ में योग करते पुरोहित का वीडियो पीएम मोदी का बताकर वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स केदारनाथ के पुरोहित संतोष त्रिवेदी हैं न कि प्रधानमंत्री मोदी.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपने दोनों हाथों के सहारे उल्टा खड़ा होकर चलते हुए नज़र आ रहा है. वीडियो इस दावे से वायरल है कि यह 26 साल की उम्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केदारनाथ धाम की परिक्रमा करते दिखाता है.
बूम की पड़ताल में यह दावा फ़र्ज़ी साबित हुआ और हमने पाया कि वीडियो में दिख रहे शख्स केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी हैं.
गांधी परिवार और भाजपा से जोड़कर आजतक के फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
क़रीब 3 मिनट के वायरल वीडियो में पीली और लाल रंग की धोती पहने एक व्यक्ति को हाथ के बल उल्टे खड़े होकर उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम की परिक्रमा करते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में बॉलीवुड का एक टाइटल ट्रैक भी जोड़ा गया है. साथ ही वीडियो के शुरुआत में 'प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदीजी उम्र 26' साल भी लिखा हुआ है.
यह वीडियो ट्विटर और फ़ेसबुक पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है.
भाजपा प्रवक्ता रूप चौधरी ने वायरल वीडियो को अपने फ़ेसबुक अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है ' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जब 26 साल के थे तो किस तरह उन्होंने केदारनाथ में परिक्रमा करी है आप सभी लोग एक बार ज़रूर देखें, यूँ ही कोई प्रधानमंत्री नही बनता , काफ़ी तप-जप करना पड़ता है'. साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में यह भी लिखा है 'मेरे पास ऐसा कोई प्रमाण नही है कि यह विडियो श्री मोदी जी का है या किसी अन्य सज्जन का है'.
वहीं एक फ़ेसबुक यूज़र ने भी वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'आज आप सभी के बीच एक बहुत ही सुंदर वीडियो प्रस्तुत कर रहा हूं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जब 26 साल के थे तो किस तरह उन्होंने केदारनाथ में परिक्रमा करी है'.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर 2020 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें एक व्यक्ति ठीक उसी तरह से केदारनाथ धाम की परिक्रमा करते नज़र आता है. हालांकि वह वायरल वीडियो से काफ़ी अलग था. वीडियो रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ धाम मंदिर के पुजारी संतोष त्रिवेदी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यह योग किया था.
इसके बाद हमने वीडियो में दी गई जानकारी के आधार पर दोबारा से गूगल सर्च किया तो हमें एक यूट्यूब पोर्टल पर वायरल हो रहा वीडियो मिला, जिसे 21 जून 2021 को अपलोड किया गया था. वीडियो में मौजूद वॉयस ओवर के अनुसार वीडियो में योग करते दिख रहे शख्स केदारनाथ धाम के पुजारी संतोष त्रिवेदी हैं.
जांच के दौरान हमें एक फ़ेसबुक पेज भी यह वीडियो मिला, जिसे 22 जून 2021 को अपलोड किया गया था. फ़ेसबुक पेज पर मौजूद पोस्ट के कैप्शन में भी योग करते दिख रहे शख्स को संतोष त्रिवेदी बताया गया था.
इसके बाद हमने अधिक जानकारी के लिए वीडियो में दिख रहे व्यक्ति संतोष त्रिवेदी से संपर्क किया.
उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो 2021 में आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके का है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले तीन सालों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वो इसी तरह से मंदिर की परिक्रमा करते हैं, लेकिन जिस वीडियो में वो पीली धोती पहने हुए नज़र आ रहे हैं वो 2021 का है.
उन्होंने हमें ओरिजिनल वीडियो भी भेजा, जिसमें वे योग करते हुए केदारनाथ धाम की परिक्रमा करते नज़र आ रहें है. संतोष त्रिवेदी के द्वारा भेजे गए वीडियो को वायरल वीडियो के 2 मिनट 52 सेकेंड पर देखा जा सकता है.
बी.के.एस अयंगर की 1938 की योग करते हुए वीडियो पीएम मोदी के नाम से वायरल