विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बिहार में बीजेपी विधायक पर हमले के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर इसके साथ कह रहे हैं कि गुस्साई जनता बिहार में बीजेपी विधायक का कुछ इस तरह 'स्वागत' कर रही है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बिहार का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का है, जहां 6 अक्टूबर को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर लोगों ने हमला कर दिया था.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें भीड़ किसी नेता की गाड़ी पर जूते-चप्पल और पत्थर फेंकती नजर आ रही है. (आर्काइव लिंक)
यूजर वीडियो को बिहार का बताते हुए दावा कर रहे हैं कि बिहार में नाराज जनता कुछ इस तरह बीजेपी विधायक का 'स्वागत' कर रही है. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
वीडियो नॉर्थ बंगाल का है
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें एक स्थानीय न्यूज वेबसाइट पर 6 अक्टूबर 2025 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का एक विजुअल मौजूद था. रिपोर्ट में बताया गया कि बाढ़ प्रभावित इलाके नागराकाटा के बामनडांगा का दौरा करते समय एक समूह ने भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष पर हमला कर दिया.
हमले के दौरान शंकर घोष की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए, सांसद खगेन मुर्मू सिर पर गंभीर चोटें आईं. भाजपा ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने सुनियोजित तरीके से हमला किया था. हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों से इनकार कर दिया.
Malbazar Times के फेसबुक पर भी इस वीडियो को शेयर करते हुए जलपाईगुड़ी के नागराकाटा का ही बताया गया था. इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है गाड़ी पर बांग्ला में 'भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमबंगा' लिखा है.
बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हुआ था हमला
हिंदुस्तान, एनडीटीवी, एबीपी न्यूज और ट्रिब्यून समेत कई मीडिया संस्थानों ने इस घटना से संबंधित खबरें प्रकाशित की थीं.
हाल ही में नॉर्थ बंगाल के कई जिले भारी बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में थे, एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान करीब 40 लोगों की जान गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इसी सिलसिले में सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष हालात का जायजा लेने नागराकाटा पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों ने उनपर हमला कर दिया.
हमले के बाद सियासी घमासान तेज हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटना की निंदा करते हुए तृणमूल सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. घटना के अगले दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल जाकर सांसद खगेन मुर्मू से मिलीं और उनके परिवार से भी बातचीत की. कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की NIA जांच याचिका मंजूर करते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है. हालिया खबरों के अनुसार अब तक इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


