फैक्ट चेक: बिना टिकट गेट पार करते लोगों का वीडियो पटना मेट्रो का नहीं है
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दावा किया है कि वायरल वीडियो पटना मेट्रो के किसी भी मेट्रो स्टेशन से जुड़ा नहीं है.

सोशल मीडिया पर पटना के मेट्रो स्टेशन के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है पटना में यात्री मेट्रो टिकट के बिना / मेट्रो टिकट स्कैन किए बिना ही यात्रा कर रहे हैं. वायरल वीडियो में बच्चों समेत कुछ यात्रियों को मेट्रो के ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) सिस्टम को बायपास करते हुए देखा जा सकता है. एक यात्री को मेट्रो के AFC बैरियर को हाथ से खोलते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से संबद्ध मेट्रो स्टेशन का है. इसका पटना मेट्रो से कोई संबंध नहीं है.
पटना में 6 अक्टूबर 2025 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मेट्रो का उद्घाटन किए जाने के बाद मेट्रो सेवा शुरू हो गई है.
क्या है वायरल दावा :
सुदर्शन बिहार मीडिया आउटलेट ने फेसबुक पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'पटना मेट्रो का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे टिकट स्कैन किए बिना बैरियर के नीचे से निकलते दिख रहे हैं.' आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
दिल्ली मेट्रो से जुड़े मेट्रो स्टेशन का वीडियो
वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम में दिल्ली मेट्रो के लाल रंग के लोगो को देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में दिख रहे AFC बैरियर पर भी दिल्ली मेट्रो का लोगो है. हमने पटना मेट्रो के वास्तविक AFC बैरियर को देखा और पाया कि पटना मेट्रो का AFC बैरियर वायरल वीडियो में दिख रहे AFC बैरियर से मेल नहीं खाता है. पटना मेट्रो के AFC बैरियर पर नीले रंग का पटना मेट्रो का लोगो लगाया गया है.
इसके अलावा वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम में मेट्रो स्टेशन पर लगे एक फ्लेक्स बोर्ड को देखा जा सकता है, जिसपर स्वास्थ्य विभाग, गुरुग्राम लिखा है.
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने किया दावे का खंडन
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी अपने एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया है. पटना मेट्रो की तरफ से लिखा गया है, 'सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किए जा रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पटना मेट्रो में यात्री एएफसी बैरियर के नीचे/से गुजर रहे हैं और बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं. यह दावा झूठा है. यह वीडियो पटना मेट्रो के किसी भी स्टेशन का नहीं है.'


