फैक्ट चेक

बिहार में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट के दावे से पुराना वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि कन्हैया कुमार का यह वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के समय पूर्वी दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान हुई एक घटना का है.

By -  Jagriti Trisha |

19 May 2025 4:50 PM IST

Fact Check on Kanhaiya Kumar Attacked Video

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो मई 2024 का है. तब लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर थाना क्षेत्र में माला पहनाने के बहाने एक युवक ने कन्हैया कुमार के साथ मारपीट कर दी. इसका बिहार से कोई संबंध नहीं है.

इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर सभी पार्टियां इसकी तैयारियों में जुट गई हैं. हाल ही में 15 मई को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी बिहार के एक दिवसीय दौरे पर थे. कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं.

इस बीच कन्हैया कुमार का एक वीडियो वायरल है जिसमें एक शख्स उन्हें माला पहनाने के बहाने उनपर थप्पड़ चलाता दिख रहा है.

फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, '... बिहार की जनता ने जियो मेरे शेर बोलकर इसे इतना प्रोत्साहित किया,ये भी खुशी से बुलबुल हो गया. लेकिन अभी तो रुको!! इस बुलंद नारे लगाने के बाद जूता-चप्पल से विधिवत धोया गया.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसी वीडियो के एक स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक अन्य फेसबुक यूजर ने लिखा, 'आज फिर कूट दिया राष्ट्रीय लतखोर कन्हैया कुमार को. पहले गले लगाया फिर तबियत से धुनाई कर दी किसी बिहारी नौजवान ने राष्ट्रीय लतखोर कन्हैया कुमार की. आखिर कांग्रेस इस गद्दार को बार-बार चुनाव में उतारकर क्या साबित करना चाह रही है. वीडियो आने का इंतजार है...'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.



फैक्ट चेक: वीडियो पुराना है

हमने सबसे पहले बिहार में कन्हैया कुमार के साथ हाल ही में हुई ऐसी बदसलूकी से जुड़ी खबरों की तलाश की लेकिन हमें वायरल वीडियो या इस दावे का समर्थन करने वाली कोई हालिया न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

रिवर्स इमेज सर्च और संबंधित कीवर्ड की मदद से हमें Delhi Uptodate News के यूट्यूब चैनल पर 17 मई 2024 का अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. इससे स्पष्ट था कि यह हाल की घटना नहीं है. इसमें वीडियो को दिल्ली का बताया गया था.

Full View


अधिक जानकारी के लिए हमने संबंधित कीवर्ड के जरिए कन्हैया कुमार के साथ हुई इस घटना की न्यूज रिपोर्ट ढूंढी. 17 मई 2024 की आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, कन्हैया कुमार के साथ यह घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर थाना क्षेत्र के करतार नगर में हुई, जहां चुनाव प्रचार के दौरान माला पहनाने के बहाने आए युवक ने उनपर थप्पड़ चलाना शुरू कर दिया.

इस दौरान वहां मौजूद आम आदमी पार्टी की पार्षद छाया शर्मा के साथ भी बदसलूकी की गई. हालांकि कन्हैया के समर्थकों ने मौके पर ही हमलावर युवकों को पकड़ लिया.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि छाया शर्मा ने इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि 'सत्यनारायण भवन पार्षद कार्यालय चौथा पुश्ता, करतार नगर में मीटिंग के बाद करीब 7-8 लोग आए और उनमें से दो हथियारबंद लोगों ने बिल्डिंग के अंदर घुसकर कन्हैया जी को माला पहनाई और फिर थप्पड़ मारा. मेरी चुन्नी पकड़कर कोने में ले गए. इसके बाद मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी.' उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान 30-40 लोगों पर स्याही भी फेंकी गई.

जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार, तब नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से INDIA गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के कार्यालय द्वारा जारी बयान में इस हमले का जिम्मेदार प्रतिद्वंदी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को ठहराया गया था.

लाइव हिंदुस्तान की 21 मई 2024 की रिपोर्ट में बताया गया कि कन्हैया कुमार के हमले के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया, जिसने उनपर स्याही फेंकी थी. 7 जून 2024 की न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट में बताया गया कि गाजियाबाद पुलिस ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाले दो युवकों, दक्ष चौधरी और अन्नू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.



Tags:

Related Stories