बिहार में चुनावी रैलियों के बीच सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज के नाम से एक ग्राफिक वायरल हो रहा है. इसमें गृहमंत्री अमित शाह के हवाले से कहा गया है कि अगर बिहारियों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया तो उन्हें बीजेपी शासित राज्यों दिल्ली और मुंबई में घुसने नहीं दिया जाएगा.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि एबीपी न्यूज के नाम पर वायरल हो रहा यह पोस्टकार्ड फर्जी है. एबीपी न्यूज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर स्पष्ट किया है कि उन्होंने इस तरह की कोई खबर प्रकाशित नहीं की है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री अमित शाह इन दिनों बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि राज्य में दो चरणों में- 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे वहीं परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक और एक्स जैसे माध्यमों पर यह पोस्टकार्ड बड़े पैमाने पर वायरल है. इसमें अमित शाह की एक तस्वीर साथ उनके हवाले से लिखा गया है, "अगर बिहार वालों ने हमारी पार्टी को वोट नहीं दिया तो हम उन्हें दिल्ली मुम्बई में 'घुसने' नहीं देंगे!" (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
पोस्टकार्ड में मौजूद विसंगतियों और आधिकारिक बयानों की मदद से हमने पाया कि वायरल पोस्टकार्ड फर्जी है. अमित शाह ने बिहारियों को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
पोस्टकार्ड में मौजूद है विसंगतियां
पोस्टकार्ड को देखने पर हमने पाया कि इसमें 'एबीपी लाइव' का लोगो कटा हुआ है. इसके अलावा इसपर लिखे टेक्स्ट में कई गलतियां हैं- उदाहरण के तौर पर कोट में इनवर्टेड कॉमा नहीं है. 'नहीं' और 'वालों' जैसे शब्दों में अनुस्वार नहीं है. साथ ही इसका फॉन्ट एबीपी न्यूज के वास्तविक पोस्टकार्ड के फॉन्ट से मेल नहीं खाता.
हमें एबीपी न्यूज के आधिकारिक एक्स हैंडल पर मूल पोस्टकार्ड भी मिला, जिसमें अमित शाह की वही तस्वीर मौजूद थी. हमने पाया कि इस मूल ग्राफिक में वायरल ग्राफिक वाला बयान नहीं है.
एबीपी न्यूज ने किया खंडन
एबीपी न्यूज ने अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर इस पोस्टकार्ड का खंडन करते हुए बताया कि एबीपी न्यूज के नाम पर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा यह कार्ड पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह का कोई भी बयान गृहमंत्री द्वारा नहीं दिया गया और ऐसी कोई भी खबर एबीपी न्यूज द्वारा नहीं चलाई गई है.
अमित शाह ने नहीं दिया ऐसा कोई बयान
हमने कीवर्ड की मदद से अमित शाह द्वारा दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में बिहारियों को नहीं घुसने देने वाले कथित बयान से जुड़ी खबरों की तलाश की, पर हमें इस तरह के बयान से संबंधित कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. जाहिर है अगर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस तरह का विवादित बयान दिया होता तो मीडिया और राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा जरूर होती.


