राहुल और तेजस्वी की आलोचना करते मल्लिकार्जुन खरगे का वायरल वीडियो एडिटेड है
बूम ने पाया कि मूल वीडियो में मल्लिकार्जुन खरगे का राहुल और तेजस्वी की जगह पर पीएम मोदी और अमित शाह का नाम लेकर उनपर हमला कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो वायरल है, इसमें वह कह रहे हैं कि अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आपको डुबाएंगे.’
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो एआई मैन्यूपुलेटड है. मूल वीडियो में मल्लिकार्जुन खरगे का राहुल और तेजस्वी की जगह पर पीएम मोदी और अमित शाह का नाम लेकर उनपर हमला कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आज खरगे ताऊ ने आखिर सच बोल ही दिया, आखिर कांग्रेसी चमचे इतने भी नालायक नहीं है.’ फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला?
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए मल्लिकार्जुन खरगे के इस वीडियो को ध्यान से देखा, हमें मल्लिकार्जुन खरगे के चेहरे के हाव -भाव और लिप्स मूवमेंट कुछ अजीब सा नजर आया. इससे हमें वीडियो के एडिटेड होने का संदेह हुआ.
हमने एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter पर इस वीडियो को चेक किया. DeepFake-O-Meter के मुताबिक इस वीडियो के एआई से एडिट होने की संभावना 99.8 प्रतिशत तक है.
हमने मल्लिकार्जुन खरगे के इस वीडियो की खोज की. हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 2 सितंबर 2025 को शेयर किया गया इसका मूल वीडियो मिला. यह वीडियो कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के बाद 1 सितंबर को पटना में आयोजित हुई रैली का है. इस रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था.
वीडियो में 1 मिनट 37 सेकंड से 1 मिनट 58 सेकंड के बीच खरगे कहते हैं, “मोदी जी वोट चोरी कराके बिहार में जीतने की कोशिश कर रहे हैं. आपको सतर्क रहना चाहिए. अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो मोदी जी और शाह आपको (लोगों को) डुबाएंगे.”
इस मूल वीडियो के इसी हिस्से को एआई की मदद से एडिट कर गलत दावा किया गया है.


