फैक्ट चेक

'भारत जोड़ो यात्रा' का मजाक उड़ाते हुए एडिटेड पोस्टर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर 'भारत जोड़ो यात्रा' के समर्थन में है.

By - Sachin Baghel | 11 Nov 2022 8:26 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा का मजाक उड़ाते हुए एडिटेड पोस्टर वायरल

सोशल मीडिया पर स्टेडियम के भीतर पोस्टर पकड़े दो लोगों की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. पोस्टर के माध्यम से 'भारत जोड़ो यात्रा' का मजाक उड़ाते हुए राहुल गांधी पर तंज किया जा रहा है. 

पोस्टर पर राहुल गांधी और एक अन्य तस्वीर के साथ लिखा है,' अपने दादा का नाम अपने साथ जोड़ न पाए, वो चले हैं 'भारत जोड़ो यात्रा' निकालने. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर 'भारत जोड़ो यात्रा' के समर्थन में है. 

क्या विराट कोहली ने क्रिकेट से लिया संन्यास? नहीं, वायरल दावा फ़र्ज़ी है

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,'अरे वाह, यह क्या कह गए हैं भाई साहब'. 


ट्विटर यह तस्वीर वायरल है. 


फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो विशाल बैसला (यूथ कांग्रेस दिल्ली के अध्यक्ष) के 23 अक्टूबर 2022 के ट्वीट में यह तस्वीर मिली. इस तस्वीर में 'भारत जोड़ो यात्रा' के समर्थन में पोस्टर है जबकि वायरल तस्वीर में 'भारत जोड़ो यात्रा' का मजाक उड़ाया जा रहा है. 

ट्वीट में #INDvsPak2022 के साथ राहुल गांधी, भारत जोड़ों, काँग्रेस आदि का आधिकारिक हैन्डल को टेग किया गया.

पोस्टर पर एक तस्वीर के नीचे समा रामा मोहन रेड्डी लिखा हुआ था वह कॉंग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता है. ट्विटर प्रोफाइल सर्च कर पर समा रामा मोहन रेड्डी ने इसी पोस्टर वाले tagore velega के ट्वीट को रिट्वीट भी किया था. 


इसी tagore velega के ट्वीट को काँग्रेस पार्टी ने क्वोट ट्वीट करते हुए लिखा,'प्रेम सरहद नहीं जनता है'. 

नीचे हमने वायरल तस्वीर और असल तस्वीर को एक साथ प्रस्तुत किया है. 


प्रेग्नन्सी पर ट्रोल्स को जवाब देता हुआ आलिया भट्ट का फ़र्ज़ी पोस्ट वायरल

भारत जोड़ों यात्रा आधिकारिक वेबसाईट के अनुसार यात्रा की शुरुआत कॉंग्रेसी नेता राहुल गांधी ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से की थी. यात्रा 12 राज्यों से होकर गुज़रेगी और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. यात्रा 150 दिनों के विस्तार में लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड के कई मैच में 'भारत जोड़ो यात्रा' के समर्थन में लोग स्टेडियम में पोस्टर लिए दिखाई दिए. 

Tags:

Related Stories