HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

सीएम भजनलाल का ‘बीजेपी को जुमलों के आधार पर वोट मांगने वाली पार्टी’ बताने वाला बयान भ्रामक है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में वह विपक्ष के हवाले से यह बात कह रहे हैं.

By - Jagriti Trisha | 27 Feb 2024 3:36 PM IST

सोशल मीडिया पर राजस्थान के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता भजनलाल शर्मा का एक वीडियो वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि वह बीजेपी को जुमले के आधार पर वोट मांगने वाली पार्टी कह रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में वह विपक्ष के हवाले से कह रहे हैं, "विरोधी लोग कहते थे कि धारा 370 को नहीं हटा सकते, खून की नदियां बह जाएंगी, ये भारतीय जनता पार्टी का जुमला है, ये जुमले के आधार पर वोट मांगते हैं..."

इस पांच सेकेंड के वीडियो में मुख्यमंत्री को कहते सुन जा सकता है, 'ये भारतीय जनता पार्टी का जुमला है, ये जुमले के आधार पर वोट मांगते हैं.' ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इस अधूरे वीडियो को यूजर्स सच मानकर शेयर कर रहे हैं.

फेसबुक पर विजेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "देर-सवेर सच्चाई ज़ुबान पर आ जाती है 'भारतीय जनता पार्टी अपने जुमले के आधार पर वोट मांगती है' – CM भजनलाल शर्मा."



फेसबुक पर अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया है. यहां, यहां देखा जा सकता है. 

वीडियो, इंस्टाग्राम पर भी इसी दावे से वायरल है.  



फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए बूम ने रिवर्स इमेज टूल के जरिए वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को सर्च किया. इससे भजनलाल शर्मा के आधिकारिक फेसबुक पेज पर हमें वायरल वीडियो का मूल वीडियो मिला.

21 फरवरी 2024 को अपलोड किए गए इस वीडियो में बताया गया था कि यह गुड़ामालानी के आलपुरा में भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान का वीडियो है.

लगभग 23 मिनट के वीडियो के इस लाइव स्ट्रीम वर्जन में 7 मिनट 56 सेकेंड के टाइम स्टाम्प पर मुख्यमंत्री को कहते सुना जा सकता है, "मित्रों मैं कहना चाहता हूं, आपने देखा होगा, जब भी हमारी पार्टी के अंदर कोई चुनाव आया है, चाहे केंद्र में हमारा लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव हो, हमने दो वादे किए थे, और वादे थे हमारे.. हमने लोकसभा चुनाव के हर घोषणा पत्र में लिखा था कि पूर्ण बहुमत के साथ आएंगे, धारा 370 को हटाएंगे. पूर्ण बहुमत के साथ आएंगे, राम मंदिर का निर्माण करेंगे. विरोधी लोग कहते थे कि धारा 370 को नहीं हटा सकते, खून की नदियां बह जाएंगी, ये भारतीय जनता पार्टी का जुमला है, ये जुमले के आधार पर वोट मांगते हैं. हमने कहा कि हम जो भी कहते हैं वो जुमला नहीं होता है." इससे साफ है कि वायरल वीडियो में इस भाषण की अंतिम लाइन को संदर्भ से काटकर शेयर किया गया है.

Full View


आगे हमने गुड़ामालानी में हुए इस समारोह के बारे में सर्च किया. 22 फरवरी 2024 के दैनिक भास्कर और एनडीटीवी राजस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 21 फरवरी को अलामजी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को संबोधित करने पहुंचे थे. उस दौरान भाषण में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसा था.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में वायरल बयान वाला भी हिस्सा देखा जा सकता है.





Tags:

Related Stories