गुरुग्राम में एक किन्नर की आत्महत्या को फ़र्ज़ी सांप्रदायिक रंग देकर पेश किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि गुरुग्राम के गांव धर्मपुर सेक्टर 108 में एक मकान में बांग्लादेशी मुसलमानों ने एक किन्नर की निर्मम हत्या कर दी और उसके शव को बालकॉनी से लटका दिया.
हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है और यह केवल एक आत्महत्या का मामला है.
सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार सागर कुमार ने वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया, “गुरुग्राम गांव धर्मपुर सेक्टर 108 में एक मकान में बांग्लादेशी मुसलमानो ने एक किन्नर की निर्मम तरीकें से हत्या कर लटकाया. किराए के मकान में रह रहे सारे जिहादी किरायेदार फ़रार. गुरुग्राम के इस गाँव के लोगों का कहना है. धर्मपुर गांव में कई अवैध रूप से बांग्लादेसी रह रहे है.”
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने भी अपने वेरीफाईड ट्विटर हैंडल से सांप्रदायिक रंग देकर वीडियो शेयर किया है.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य ट्वीट यहां देखें.
इसी दावे के साथ वीडियो को फ़ेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.
'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' की शूटिंग का वीडियो फ़्रांस में भड़की हिंसा के दावे से वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो के साथ किये जा रहे दावे की सत्यता जांचने के लिए संबंधित कीवर्ड्स के साथ खोजबीन शुरू की तो हमें दावे की पुष्टि करती हुई कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली.
हालांकि, हमें इनशॉर्ट्स पर ख़बर ज़रुर मिली जिसमें गुरुग्राम पुलिस के हवाले से वायरल दावे का खंडन किया गया था.
इससे हिंट लेकर हमने गुरुग्राम पुलिस का ट्विटर हैंडल चेक किया. इस दौरान हमें गुरुग्राम पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 5 जुलाई, 2023 को किया गया ट्वीट मिला जिसमें वायरल दावे को ख़ारिज किया गया है.
गुरुग्राम पुलिस ने ट्वीट में लिखा, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज जिसमें बताया गया है कि धर्मपुरी सेक्टर-108 में बांग्लादेशी मुसलमान ने एक किन्नर की तालिबानी अंदाज में निर्मम हत्या करके लटकाया है. यह असत्य है.”
आगे पुलिस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “यह घटना 3 जुलाई 2023 की है जब थाना राजेंद्रा पार्क एरिया में रहने वाली प्रिया नामक किन्नर की सहेली ने पुलिस को सूचित किया था कि प्रिया ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. इस पर थाना राजेंद्र पार्क द्वारा 174 CrPC की कार्रवाई की गई है. हत्या करने की बात असत्य है.”
बूम ने गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. इंस्पेक्टर पंकज ने बूम को बताया, “यह मामला आत्महत्या का है. वह एक किन्नर है उसका नाम प्रिया है. वह बीमारी से परेशान थी. उसका पोस्टमार्टम भी हो चुका है. बांग्लादेशी मुस्लिम द्वारा हत्या जैसा कोई मामला नहीं है.”
इसके बाद, बूम ने गुरुग्राम वेस्ट एसीपी शिव अर्चन से संपर्क किया और उनके साथ वायरल हो रहे वीडियो को साझा किया. उन्होंने बूम को पुष्टि की कि यह घटना उनके ही क्षेत्र में हुई है लेकिन वीडियो के साथ जो दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह से ग़लत है.
“इस घटना में कोई मुस्लिम एंगल नहीं है. यह केवल एक आत्महत्या का मामला है. हम उन सोशल मीडिया यूज़र्स पर नज़र बनाये हैं जो इस घटना को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं,” गुरुग्राम वेस्ट एसीपी शिव अर्चन ने कहा.
बांग्लादेश का वीडियो बकरीद पर दिल्ली से जोड़कर भ्रामक दावे से वायरल