'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' की शूटिंग का वीडियो फ़्रांस में भड़की हिंसा के दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वीडियो में दिख रहा दृश्य बहुचर्चित फ़िल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 8’ की शूटिंग के दौरान का है.
एक बहुमंजिली ईमारत से गाड़ियों के गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि “यह दृश्य फ़्रांस का है, जहां मुस्लिमों द्वारा पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को गिराया जा रहा है”.
हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा वायरल दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. वीडियो में दिख रहा दृश्य बहुचर्चित फ़िल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 8’ की शूटिंग का है, जिसे अमेरिका के ओहायो प्रांत के क्लीवलैंड में फिल्माया गया था.
बीते मंगलवार को फ़्रांस की राजधानी पेरिस में पुलिस ने ट्रैफिक चेक पर नहीं रूकने के कारण अलजीरियाई मूल के 17 साल के नाहेल एम को गोली मार दी थी. गोली लगने की वजह से नाहेल एम की मौत हो गई, जिसके बाद फ़्रांस के कई शहरों में हिंसा भड़क उठी. घटना के करीब एक सप्ताह के बाद भी फ़्रांस में हालात स्थिर नहीं हैं. अब तक दंगा करने वाले हज़ारों लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. वहीं हालात काबू करने के लिए पूरे देश में क़रीब 45 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
क़रीब 13 सेकेंड के इस वीडियो को फ़ेसबुक पर वायरल दावे कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा हुआ है, “ये किसी फिल्म का सीन नहीं है, ये वीडियो फ्रांस का है जहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उन जिहादी मुजलिमों द्वारा गिराया जा रहा है जिनको लिबरल फ्रांस ने अपने देश में शरण दी थी! नोट: फ्रांस में भाजपा या आरएसएस नहीं है और न ही रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाती है!”
वीडियो से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए उसके कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें 4 जून 2016 को बजफीड.कॉम की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में 3 जून 2016 को किया गया एक ट्वीट भी शामिल था और इसी ट्वीट में 12 सेकेंड का एक वीडियो भी मौजूद था.
क़रीब 12 सेकेंड के वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. आगे के हिस्से में कारों के गिरने के बाद सड़क पर ब्लास्ट और उसके बीच से गाड़ियों के गुजरने वाले दृश्य मौजूद थे. वीडियो को शेयर करते हुए जस्टिन किंग नाम के वेरिफ़ाईड ट्विटर यूज़र ने इसे ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 8’ की शूटिंग का दृश्य बताया था. साथ ही उन्होंने कैप्शन में यह भी बताया था कि यह शूटिंग क्लीवलैंड में हुई है.
इसके बाद हमने अभी तक प्राप्त जानकारी के आधार पर गूगल सर्च किया तो हमें जून 2016 में प्रकाशित कई न्यूज़ रिपोर्ट मिली. सभी न्यूज़ रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे और इसे ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 8’ की शूटिंग का ही बताया गया था.
इतना ही नहीं अमेरिकी न्यूज़ आउटलेट एबीसी न्यूज़ ने भी इस वीडियो को अपने फ़ेसबुक अकाउंट से 4 जून 2016 को शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने भी इसे ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 8’ की शूटिंग का ही दृश्य बताया था.
‘फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 8’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. यह फ़िल्म अपने एक्शन सीन और कारों की रेस की वजह से सिनेमा प्रेमियों के बीच काफ़ी पसंद की गई थी. इस फिल्म में विन डीजल, ड्वेन जॉनसन, टाइरिस गिब्सन समेत कई कलाकारों ने अभिनय किए थे.
काज़ी के घर जाकर बधाई देतीं साध्वी प्रज्ञा का यह वीडियो हालिया बकरीद का नहीं है