सोशल मीडिया पर 'लव जिहाद' के सांप्रदायिक दावे से दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहली तस्वीर एक दंपत्ति की है, जिसमें पुरुष को मुस्लिम और महिला को हिंदू बताया गया है. दूसरी तस्वीर में उसी महिला के चेहरे पर जलने के निशान नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों के साथ शेयर की जा रही मनगढ़ंत कहानी में बताया गया कि इस महिला नंदिनी ने अब्दुल आदिल खान नाम के मुस्लिम युवक से शादी की और धर्म परिवर्तन कर लिया. शादी के दो साल बाद आदिल ने उसका शोषण किया और उसे पीटकर घर से निकाल दिया.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा बेबुनियाद है. वायरल तस्वीर में दिख रही महिला बांग्लादेशी एक्ट्रेस ज्योति इस्लाम हैं. यह तस्वीर उनकी फिल्म Ami Nusrat Bolchi के शूटिंग के दौरान की है. इसके अलावा दंपत्ति वाली वायरल तस्वीर भी उनकी एक अन्य फिल्म Bidhoba Bou का पोस्टर है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर दोनों तस्वीरें बड़े पैमाने पर शेयर की जा रही हैं. इसके आपत्तिजनक कैप्शन में हिंदू लड़कियों को 'लव जिहाद' से सावधान करते हुए लिखा गया कि साल में 2023 नंदिनी मंडल से अब्दुल आदिल खान से शादी की और अपना नाम बदलकर ज़ारा इस्लाम रख लिया.
बहुत समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. शादी के दो साल बाद आदिल ने उसका हर तरह से शोषण किया और पीटकर घर से निकाल दिया. कैप्शन में जख्मी चेहरे वाली महिला की दूसरी तस्वीर को नंदिनी की मौजूदा तस्वीर बताया गया है. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
तस्वीर एक बांग्लादेशी फिल्म के शूटिंग के दौरान की है
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें एक बांग्लादेशी एक्ट्रेस ज्योति इस्लाम के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर जख्मी चेहरे वाली वायरल तस्वीर का वीडियो मिला. इसके कैप्शन में लगे हैशटैग में इसे 'बिहाइंड द शूट' और 'शूटिंग' का वीडियो बताया गया था.
फेसबुक पर साझा किए गए वीडियो के रिप्लाई में ज्योति इस्लाम ने स्पष्ट किया था कि यह उनकी फिल्म Ami Nusrat Bolchi की शूटिंग का हिस्सा है. बांग्ला शॉर्ट फिल्में शेयर करने वाले Beyond Films के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध इस फिल्म में ज्योति को इसी तरह के जख्मी चेहरे के साथ देखा जा सकता है, जिससे साफ होता है कि ये चोट के निशान असली नहीं हैं बल्कि इन्हें कृत्रिम तरीके से बनाया गया है.
ज्योति के इंस्टाग्राम पर हमें दंपत्ति वाली तस्वीर भी मिली, हमने पाया कि यह उनकी फिल्म Bidhoba Bou का पोस्टर है.
ज्योति इस्लाम ने भी किया वायरल दावे का खंडन
ज्योति इस्लाम ने अपने इंस्टाग्राम पर वायरल दावे का खंडन करते हुए बांग्ला में लिखा, "सुबह उठकर देखा तो पता चला कि मेरा नाम नंदिनी मंडल और तुहिन चौधरी (मेल एक्टर) का नाम अब्दुल बना दिया गया है."
"ऐसी कई खबरें मेरे परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को भेजी जा रही हैं जो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. कृपया गलत सूचना फैलाना बंद करें और धर्म को लेकर अनावश्यक मुद्दे न बनाएं."


