हिंदू घर में बांग्लादेशी घुसपैठिए के चोरी करने के दावे वाला वीडियो भारत का नहीं है
बूम ने पाया कि यह वीडियो अप्रैल 2025 में पराग्वे की राजधानी असुनसियोन में एक घर में हुई साइकिल चोरी का है.

कंटीले तार लगी दीवार वाले घर से साइकिल चोरी करते एक शख्स का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि एक बांग्लादेशी घुसपैठिए ने हिंदू व्यापारी के घर में चोरी की.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. यह सीसीटीवी वीडियो अप्रैल 2025 में पराग्वे की राजधानी असुनसियोन में एक व्यक्ति के साइकिल चोरी करने का है. इसका भारत से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा, ‘अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिया मोहम्मद जुबैर एक हिंदू व्यापारी के घर में चोरी करते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गया, बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ऐसे अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी तत्व भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए चोरी से लेकर आतंकवाद तक एक बढ़ता हुआ खतरा हैं. इन सभी को निर्वासित करो.’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल करने के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें पराग्वे के एक फेसबुक पेज Sucesos Paraguay noticias पर 1 मई 2025 को शेयर किए गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ पोस्ट के कैप्शन में बताया गया कि पराग्वे की राजधानी असुनसियोन के बारियो जारा इलाके में एक शख्स ने घर में घुसकर साइकिल चोरी कर ली जबकि घर की दीवार में कंटीले तारों की बाड़ भी लगी हुई थी.
इसी से संकेत लेकर संबंधित जानकारी से सर्च करने पर हमें इसकी मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं. पराग्वे के मीडिया आउटलेट SNT Paraguay के यूट्यूब चैनल पर इसी जानकारी के साथ 30 अप्रैल 2025 को यह वीडियो शेयर किया गया.
वीडियो के विवरण में लिखा गया कि असुनसियोन में एक व्यक्ति ने एक घर के आंगन से दो साइकिलें चुरा लीं. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मुहल्ले में लोग बढ़ती असुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.



