HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कमर तक पानी से भरी सड़क की ये वायरल तस्वीर कहाँ की है?

वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में पानी से भरी सड़क में लोग चलने को मजबूर हैं.

By - Devesh Mishra | 20 Jun 2021 4:07 PM IST

एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. तस्वीर किसी अंडरब्रिज की है जिसके नीचे बारिश की वजह से घुटनों के ऊपर तक लबालब पानी भरा हुआ है. लोग अपनी साइकिल और गाड़ी के साथ उसी पानी से होकर यात्रा कर रहे हैं. फ़ोटो में एक पोस्टर भी दिख रहा है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की फ़ोटो लगी हुई है.

तीन आईपीएस अफ़सरों की एक साथ बैठे तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

इस तस्वीर के साथ ढ़ेर सारे दावें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. कहा जा रहा है कि ये प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस (Banaras) की है. एक फ़ेसबुक यूज़र अजय यादव ने इस फ़ोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया' लंकापति रावण महाराज की जय। ईहे बनारस नगरिया तू देख बबुआ।अपना #क्योटो' 

Full View

फ़ैक्ट चेक

जब हमने इस फ़ोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया तो ये फ़ोटो हमें एक रिपोर्ट में मिली.

आर्टिकल था पत्रिका न्यूज़ का. इस आर्टिकल में लिखा था कि ये तस्वीर साल 2018 की है और प्रयागराज (Prayagraj) की है. इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से रीता बहुगुणा जोशी सांसद हैं जो भारतीय जनता पार्टी की ही नेता हैं. साल 2018 में इलाहाबाद में बारिश बहुत हुई थी और शहर भर की तमाम सड़कों में खूब पानी भर गया था और काफ़ी तस्वीरें वायरल भी हुई थीं.


रिपोर्ट में लिखा था कि 'फ़ोटो 12 अगस्त 2018 की है और इलाहाबाद के निरंजन डाट पुल की है. जहां भारी बारिश के कारण काफ़ी पानी इकठ्ठा हो गया था. इस अंडरपास में जो होर्डिंग लगी है उसे नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने लगवाया था जो उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं और इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता के पति भी हैं'.

वीडियो में दिख रही यह महिला अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं है

आर्टिकल से सबसे आख़िरी में इस तस्वीर के फ़ोटोग्राफ़र का नाम दिया था - राजेश कुमार सिंह. हमने फ़ोटोग्राफ़र के नाम के साथ कीवर्ड डालकर सर्च किया तो एसोसिएटेड प्रेस नाम की फ़ोटो एजेंसी में हमें इसकी ऑरिजनल फ़ोटो भी मिल गई. तस्वीर के साथ जानकारी दी हुई थी कि ये 12 अगस्त 2018 की फ़ोटो है और इलाहाबाद की है जब वहाँ भारी बारिश हुई थी.


इसी तरह पड़ताल करते हुए हमें ये फ़ोटो एक फ़ेसबुक पोस्ट पर भी मिली जिसमें एक यूज़र शिव विशाल ने ये फ़ोटो 13 अगस्त 2018 को पोस्ट की थी और लिखा कि ये फ़ोटो इलाहाबाद के जानसेनगंज इलाक़े की है जहां एक रेलवे अंडरपास में पानी भर गया था.

बांग्लादेश और कश्मीर की पुरानी तस्वीर कांग्रेस नेता से जोड़कर वायरल

Tags:

Related Stories