फास्ट चेक
वीडियो में दिख रही यह महिला अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं है
वीडियो के साथ वायरल फ़र्ज़ी दावे को बूम ने पहले भी ख़ारिज किया है. तब हमने आतिया अल्वी से संपर्क किया था और सच्चाई का पता लगाया था.
Claim
“माननीय वाजपयी जी की भतीजी नेँ आखिरकार तोड़ी चुप्पी! जानिए क्या कहा?”
FactCheck
बूम ने पाया कि वीडियो में दिख रही महिला अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता अतिया अल्वी है. इस वीडियो के साथ वायरल फ़र्ज़ी दावे को बूम ने पहले भी ख़ारिज किया है. बूम ने इस साल की शुरुआत में फ़ेसबुक के माध्यम से आतिया अल्वी से संपर्क किया था. तब उन्होंने स्पष्ट किया था कि वीडियो में दिख रही महिला वो ही हैं. अतिया ने बूम को बताया था, "मैं एक प्रोटेस्ट के लिए दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में गई थी और वहीं यह इंटरव्यू हुआ था." इसके अलावा हमें अतिया अल्वी की बहन नाज़िया अल्वी का एक फ़ेसबुक पोस्ट भी मिला था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वीडियो में दिख रही महिला उनकी बहन आतिया अल्वी है. पूरा लेख पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.
Claim : वीडियो में दिख रही महिला अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी है.
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False