सोशल मीडिया पर बकरीद से जोड़कर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें गलियों में लाल रंग का पानी भरा हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो को दिल्ली का बताकर दावा किया जा रहा है कि बकरीद के दिन दिल्ली के कुछ इलाके कुर्बानी के खून से लाल हो गए. नल से भी खून आ रहा था .
सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को बकरीद और मुस्लिमों को निशाना बनाते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया वायरल वीडियो बांग्लादेश के नारायणगंज से है, दिल्ली से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ईद का नज़ारा। आज तो दिल्ली के कुछ इलाक़ों में नल से भी क़ुर्बानी का ख़ून आ रहा है।कुछ फैशनेबल कपड़े भी रंगें जा सकते हैं।"
फ़ेसबुक पर अन्य कई यूज़र्स ने इस वीडियो को दिल्ली का बताकर शेयर किया है जिसे यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो दिल्ली के सन्दर्भ में ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जहां कुर्बानी के खून से इलाका लाल हो गया है.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो से कीफ्रेम्स निकाले और गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो 29 जून 2023 की बांग्ला भाषा की न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो के समान दृश्य मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक, 'बांग्लादेश के नारायणगंज के अफज़नगर में ईद के दिन अचानक बारिश होने के कारण कुर्बानी के खून से सड़कें लाल हो गयीं. ये हालत देश के कई इलाकों में देखने को मिले.'
इससे मदद लेते हुए फेसबुक पर सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो 'narayanganjistan' बांग्ला भाषा में 'ईद मुबारक अफज़नगर, नारायणगंज' के कैप्शन के साथ 29 जून की एक रील मिली. इस रील में इस्तेमाल की गयी वीडियो, वायरल वीडियो से हूबहू मिलती है.
बूम ने इसके बाद बांग्लादेश के नारायणगंज के लोकल पत्रकार साबित अल हसन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि "वायरल वीडियो नारायणगंज की पुलिस लाइन्स की एक हाउसिंग सोसाइटी का है. 29 जून, बकरीद के दिन अचानक बरसात होने से ऐसी स्थिति बनी."
पत्रकार हसन ने हमें इसी स्थान की अगले दिन, 30 जून की तस्वीरें भी भेजी, जिन्हें नीचे देखा जा सकता है.
उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का दिल्ली से कोई संबंध नहीं है.
सहायक रिपोर्टिंग- BOOM Bangladesh
लोगों की हत्या करने वाले गिरोह का दावा करने वाला ये वीडियो फ़र्ज़ी है