फैक्ट चेक

लखनऊ मेट्रो में लगे बहुजन समाज पार्टी के पोस्टर?

बूम ने पाया कि फ़ोटो एडिटेड है और मेट्रो स्टेशन के टेम्पलेट का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

By - Sachin Baghel | 4 Feb 2022 6:30 PM IST

लखनऊ मेट्रो में लगे बहुजन समाज पार्टी के पोस्टर?

सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी के नाम से एक पोस्टर बहुत वायरल है. पोस्टर पर लिखा है 'बसपा के कानूनराज से महिलाएं सुरक्षित आज से'. तस्वीर को इस झूठे दावे के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है कि बसपा ने लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभी से अभियान शुरू कर दिया है.

बूम ने पाया कि मायावती की बसपा के नाम दिख रहे ये प्रचार पोस्टर फ़र्ज़ी हैं. ये पोस्टर फ़ोटो टेम्पलेट का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं.

न्यूज़ 24 चैनल पर दिखाए गए ओपिनियन पोल का एडिटेड स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी दावे से वायरल 

पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है कि 'लखनऊ मेट्रो में आगामी बसपा सरकार के पोस्टर अभी से लगना शुरू हो गए हैं'.


पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.


पोस्ट यहाँ देखें

फ़ैक्ट चेक

बूम ने जब इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो कई फ़ोटो सामने आए हैं जिनमें कुछ खाली थे जिनपर कुछ नहीं लिखा था. दूसरे शब्दों में कहें तो ये एक टेम्पलेट है जिनपर कुछ भी लिखा या छापा जा सकता है.

नहीं, मार्क ज़करबर्ग ने नहीं कहा 'श्री राम' फ़ेसबुक पर रोज़ाना 2 बिलियन बार लिखा जाता है

pikbest.com साइट पर Curved subway billboard Templates PSD शीर्षक से और llllline.com पर 'billboard underground metro subway mockup 05' शीर्षक से हमें कई तस्वीरें मिलीं। इससे यह एकदम स्पष्ट हो जाता है कि बसपा के पोस्टर इन्हीं टेम्पलेट्स को इस्तेमाल करके बनाए गए हैं.


आगे, हमने पाया की इसी तरह की एक फोटो में eathrow central का बोर्ड लगा हुआ है. इससे हमने अनुमान लगाया कि यह फोटो लंदन के Heathrow airport पर अन्डरग्राउन्ड स्टेशन का हो सकता है. जब हमने इसी तरह के कीवर्ड से इंटरनेट पर सर्च किया तो Shutterstock, Getty Images जैसी वेबसाईट पर कई समान फ़ोटो मिलें. 

मुलायम सिंह यादव और स्मृति ईरानी से जोड़कर वायरल यह दावा फ़र्ज़ी है

7 जनवरी, 2020 को अपलोड किए गए YouTube पर लंदन के हीथ्रो स्टेशन का एक वीडियो देखा जा सकता है.

Full View


Tags:

Related Stories