सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के पीठाश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर एक दावा खूब वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी सुरक्षा में 14 सीआरपीएफ जवान को तैनात करने का आदेश दिया है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे वास्तविक मानते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस सम्बन्ध में कोई आदेश नहीं प्राप्त हुआ है.
क्या पंजाब सरकार ने कर्मचारियों के सोशल मीडिया खातों की निगरानी के दिए निर्देश? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने बिग ब्रेकिंग न्यूज़ लिखते हुए पोस्ट किया.
फ़ेसबुक पर इस दावे को कई यूज़र्स ने पोस्ट किया है जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया तो इसकी पुष्टि करती हुई कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.
23 जनवरी 2023 की हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता अमित श्रीवास्तव ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के लिए गृह मंत्री अमित शाह से 'Y+' श्रेणी की सुरक्षा की मांग है. दरअसल एक व्यक्ति ने फ़ोन पर धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मरने की धमकी दी थी. जिसके चलते अमित श्रीवास्तव ने कहा कि, 'उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. इसलिए मैंने गृह मंत्री से इसकी मांग की है'.
'द वीक' की 24 जनवरी 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी वाले केस में मध्यप्रदेश की छतरपुर पुलिस ने 25 सदस्यीय एसआईटी (SIT) का गठन किया. शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को फोन कर धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506/507 (आपराधिक धमकी) के तहत बमीठा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है. धमकी देने वाले ने अपना नाम अमर सिंह बताया है.
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि छतरपुर के गढ़ा कस्बे के बागेश्वर धाम में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसी गतिविधियों से अराजकता को रोका जा सके.
किसी भी रिपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वाय प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा का कोई जिक्र नहीं है.
बूम ने जब इस बाबत छतरपुर प्रोटोकॉल प्रभारी (ADM) से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि,'केंद्रीय गृह मंत्रालय से उन्हें पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सुरक्षा को लेकर कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है'.
बूम ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सुरक्षा को लेकर छतरपुर पुलिस पीआरओ (PRO) डीएसपी शशांक जैन से भी बात की. उन्होंने बताया कि, 'छतरपुर पुलिस प्रशासन को बागेश्वर धाम की सुरक्षा के सन्दर्भ में केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं सीआरपीएफ की ओर से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. यह दावा फ़र्ज़ी है. अगर इस तरह का कोई आदेश जारी हुआ होता तो स्थनीय जिला प्रशासन को अवश्य सूचना मिलती लेकिन हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है.'
बूम ने इस सन्दर्भ में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री और बागेश्वर धाम से भी सम्पर्क किया है. जवाब आते ही स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी.
ओवैसी का दावा, अशोक गहलोत ने नहीं की नासिर और जुनैद के परिजनों से मुलाक़ात ? फ़ैक्ट चेक