ओवैसी का दावा, अशोक गहलोत ने नहीं की नासिर और जुनैद के परिजनों से मुलाक़ात ? फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि असदुद्दीन ओवैसी का दावा भ्रामक है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतक नासिर और जुनैद के परिजनों से 18 फ़रवरी को मुलाक़त की थी.
राजस्थान के भरतपुर से दो मुस्लिम नौजवानों को हरियाणा के भिवानी ज़िले में गाड़ी समेत ज़िंदा जला दिया गया. परिवार ने 15 फ़रवरी को भरतपुर ज़िले के गोपालगढ़ पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज़ करवाई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों ने अग़वा करने के बाद पीड़ितों की पिटाई की और फिर दोनों को थाने ले गए. जब पुलिस ने उन्हें रखने से मना किया तो आरोपियों ने उन्हें करीब 200 किमी दूर ले जाकर कार में आग लगा दी. पुलिस को 16 फ़रवरी को नासिर और जुनैद की जली हुई लाश हरियाणा के भिवानी में मिली थी.
इसके बाद इस घटना से सम्बंधित तमाम तरह के दावे सोशल मीडिया पर चल रहे हैं. मृतकों के परिजनों ने बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों पर हत्या का आरोप लगाया है. हालाँकि संगठनों ने इससे इंकार किया है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसी घटना से जोड़कर व्यंगात्मक रूप में एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने ब्लेंक (खाली) तस्वीर के साथ लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज़ : अशोक गलहोत की जुनैद और नासिर के परिवार से मुलाक़ात की एक्सक्लूसिव तस्वीरें'. असदुद्दीन ओवैसी मृतकों के परिजनों से 18 फ़रवरी को मिलन गए थे. वहां उन्होंने राज्य सरकार समेत केंद्र सरकार की भी आलोचना की थी.
इसके बाद तमाम सोशल मीडिया यूज़र्स अशोक गलहोत के पीड़ित परिवार से न मिलने को लेकर तंज करते हुए ब्लेंक तस्वीर के साथ पोस्ट कर रहे हैं.
हालाँकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गलहोत ने मृतक जुनैद और नासिर के परिवार से 18 फ़रवरी को मंत्री जाहिदा खान के साथ मुलाक़ात की थी.
क्या PM मोदी ने 'हर घर जल' योजना को लेकर संसद में झूठ बोला? फ़ैक्ट चेक
AIMIM के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया, 'ब्रेकिंग न्यूज़ : अशोक गलहोत की जुनैद और नासिर के परिवार से मुलाकात की एक्सक्लूसिव तस्वीरें'.
ट्विटर पर इसी तस्वीर को और भी कई वेरिफाइड यूज़र्स ने भी ट्वीट किया है जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है.
असदुद्दीन ओवैसी ने इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर भी यह तस्वीर पोस्ट की है.
इसके अलावा फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने इस दावे को पोस्ट किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मृतक के परिवार से मिलने को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली. ज़ी न्यूज़ की 19 फ़रवरी 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के भिवानी में भरतपुर के दो मुस्लिम नौजवानों को अग़वा करने और ज़िंदा जलाने के मामले में राजस्थान की मंत्री ज़ाहिदा ख़ान के साथ मृतक के परिजनों ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाक़ात की. मुलाकात के दौरान नासिर और जुनैद के घरवालों ने सीएम से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की.
19 फरवरी 2023 की वीडियो रिपोर्ट में न्यूज़18 राजस्थान ने भी सीएम अशोक गलहोत से नासिर और जुनैद के परिजनों की मुलाकात को कवर किया है. रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के परिजनों को सीएम से मुलाक़ात के लिए मंत्री जाहिदा खान साथ लेकर आयी थीं.
और पड़ताल करने पर अशोक गहलोत का 21 फ़रवरी 2023 का एक ट्वीट मिला जिसमें मृतक के परिवार के साथ तस्वीर भी थी. ट्वीट में कहा गया,' कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गंवाने वाले जुनैद एवं नासिर के परिवारों से मुलाक़ात की. इस जघन्य अपराध के पीड़ितों न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है एवं न्याय सुनिश्चित किया जाएगा'.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष सेवा अधिकारी (ऑफीसर ऑन स्पेशल ड्यूटी ) लोकेश शर्मा ने बूम को पुष्टि की कि 'एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें जुनैद और नासिर दोनों के परिवार के सदस्य शामिल थे, 18 फ़रवरी 2023 को राज्य मंत्री और कामां की स्थानीय विधायक श्रीमती ज़ाहिदा खान के साथ माननीय मुख्यमंत्री से मिलने आए थे. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की थी.'
क्या इस तस्वीर में इंदिरा गांधी ने बुर्क़ा और हिज़ाब पहन रखा है? फ़ैक्ट चेक