HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

'नो बॉल' को लेकर बाबर आज़म ने अंपायरों पर लगाया पक्षपात का आरोप? फ़ैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल कथन फ़र्ज़ी है, बाबर आज़म ने इस तरह का कोई वक्तव्य नहीं दिया.

By - Sachin Baghel | 27 Oct 2022 3:54 PM IST

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म का एक कथन काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें वो भारत से मैच हारने का आरोप अंपायर के फैसले पर लगा रहे हैं. बाबर आज़म के हवाले से कहा जा रहा है कि भारत को अंपायरों ने मैच जिताया है, जिस बाल पर विराट कोहली छक्का मारे वो नो बॉल नहीं थी. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल कथन फ़र्ज़ी है, बाबर आज़म ने इस तरह का कोई वक्तव्य नहीं दिया. 

बेटी के साथ कुकर्म की बात स्वीकारते व्यक्ति का यह वीडियो पाकिस्तान का है

बीते रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी थी. इस मैच के अंतिम ओवर में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज़ की फुल टॉस गेंद पर छक्का लगाया था जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया था.

फैसले पर आपत्ति जताते हुए बाबर आज़म अंपायर से बात करते हैं लेकिन फैसला बदला नहीं जाता हैं. इसके बाद मैच भारतीय टीम के लिए जीतना आसान हो गया.

बाद में इस बॉल को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने अंपायर के फैसलों की आलोचना करते हुए काफ़ी कुछ कहा. इसी बॉल के संदर्भ में बाबर आज़म का ये बयान वायरल हो रहा है. 

ख़बर सेतु नामक एक न्यूज़ एवं मीडिया वेबसाईट ने अपने फ़ेसबुक पेज़ पर 'हार के बाद बाबर का बड़ा बयान, क्या कहेंगे आप?' लिखते हुए बाबर आज़म का बयान पोस्ट किया है.


यही तस्वीर फ़ेसबुक पर अन्य यूज़र्स ने भी शेयर की है जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है. 

फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड के साथ सर्च किया अगर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने अंपायरिंग पर इस तरह का गंभीर आरोप लगाया होता तो अवश्य ही मीडिया कवर करती. लेकिन वायरल बयान की पुष्टि करने वाली कोई रिपोर्ट नहीं मिली. 

इसके बाद बूम ने मैच खत्म होने के बाद होने वाले पोस्ट प्रेज़न्टैशन पर बाबर आज़म को सुना. रवि शास्त्री के साथ हुई इस बातचीत में बाबर आज़म कहीं भी अंतिम ओवर का ज़िक्र तक नहीं करते हैं बल्कि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की तारीफ़ करते हैं. 

Full View

इसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी कप्तानी बाबर आज़म से जब अंतिम ओवर शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के बजाए मोहम्मद नवाज़ को करवाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमें विकेट चाहिए थे जिससे अंतिम ओवर के लिए अधिक से अधिक रन बच सकें इसलिए हमने अपने प्रमुख गेंदबाजों को लगाया.

बाबर आगे कहते हैं,"भारतीय बल्लेबाजों ने समझदारी से खेला क्योंकि वे जानते थे कि हमारे पास स्पिनर का एक ओवर बचा है. उसमें भी हमने एक 'नो-बॉल' और एक-दो वाइड फेंकी."  

Full View

पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आज़म ने अंपायरिंग पर कोई बात नहीं की. 

मैच के बाद ड्रेसिंग रूम की एक वीडियो में जिसमें बाबर आज़म साथी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि इस मैच में हमने जो गलतियां की हैं उनसे सीखना है, निराश नहीं होना है ये टूर्नामेंट की शुरुआत है. हम किसी एक की वजह से नहीं हारे हैं हम सब हारे हैं और जब जीतते हैं तो सब जीतते हैं कोई एक नहीं.

बाबर विशेष रूप से अंतिम ओवर डालने वाले मोहम्मद नवाज़ से कहते हैं कि 'तुम मेरे मैच विजेता खिलाड़ी रहोगे और मेरा विश्वास हमेशा तुम पर रहेगा.तुमने अच्छा प्रयास किया'. 

Full View

 बाबर आज़म कहीं भी अंतिम ओवर की 'नो बॉल' को लेकर टिप्पणी नहीं करते हैं. 

हालांकि पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने 'नो बॉल' को लेकर बयान दिए हैं जिसमें शोएब मलिक, वकार यूनुस, वसीम अकरम प्रमुख हैं. 

अर्धनग्न अवस्था में डांस करते व्यक्ति का वीडियो ऋषि सुनक के रूप में वायरल 

Tags:

Related Stories