बेटी के साथ कुकर्म की बात स्वीकारते व्यक्ति का यह वीडियो पाकिस्तान का है
बूम ने पाया कि वीडियो पाकिस्तान के कराची में शाह टाउन इलाक़े का है. पुलिस ने बेटी की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया.
पाकिस्तान के कराची शहर के शाह टाउन इलाक़े में एक पिता ने अपनी बेटी के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने अपराधी पिता को गिरफ़्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया. सोशल मीडिया पर अपना ज़ुर्म क़ुबूल करते उसी व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को भारतीय मुस्लिम समुदाय और उनकी पवित्र क़िताब 'क़ुरान' की शिक्षा पर निशाना साधते हुए भारत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो पाकिस्तान के कराची में शाह टाउन इलाक़े का है. स्थानीय पुलिस ने बेटी की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया.
गुरुग्राम में सूटकेस में मिली लाश का वीडियो सांप्रदायिक दावों के साथ वायरल
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सलाखों के पीछे से अपना ज़ुर्म क़ुबूलते हुए अपना नाम मुश्ताक़ अहमद बताता है और ख़ुद को कोहाट का रिहायशी बताता है. वो आगे कहता है कि शाह टाउन में रहता है. उसकी बीवी बीमार थी तो उसने अपनी बेटी के साथ ज़िना (अनैतिक संबंध) किया.
दक्षिणपंथी समाचार चैनल सुदर्शन न्यूज़ ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "मुस्ताक अहमद ने अपनी सगी बेटी से किया 5 से 6 बार बलात्कार, इनको कौन सी पुस्तक है जो उकसाती है?"
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
सनातन श्रेष्ठ के ट्वीट को क़ोट करते हुए तारेक फ़तेह ने वीडियो को भारतीय संदर्भ में जोड़कर शेयर किया. तारेक फ़तेह ने ट्वीट में लिखा, "उसकी पत्नी बीमार थी, इसलिए यह 60 वर्षीय भारतीय मुस्लिम स्वीकार करता है कि उसने अपनी 25 वर्षीय बेटी के साथ अपनी यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए बलात्कार किया."
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
इसी वीडियो को फ़ेसबुक पर भी बड़ी संख्या में शेयर किया जा रहा है.
पोस्ट यहां देखें.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए रिवर्स इमेज सर्च की मदद लेते हुए कीवर्ड सर्च किया. इस दौरान सामने आये खोज परिणामों में हमें पाकिस्तानी फ़ेसबुक पेज HQ News पर 21 अक्टूबर 2022 को यह वीडियो अपलोड हुआ मिला.
वीडियो के साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि बिन कासिम थाने की सीमा शाह टाउन निवासी पिता ने अपनी सगी बेटी के साथ ज़बरन ज़िना (व्याभिचार) किया.
जांच के दौरान ही एक पाकिस्तानी फ़ेसबुक यूज़र के पोस्ट में यही वीडियो मिला जिसके कैप्शन में बताया गया है कि बिन कासिम पुलिस ने कार्यवाई करते हुए बेटी के साथ ज़बरदस्ती करने वाले बाप को गिरफ़्तार कर लिया. बेटी ने अपने बयान में कहा कि उसका पिता उसके साथ चाक़ू की नोक पर ज़बरदस्ती करता था.
पोस्ट में बताया गया है कि आरोपी मुश्ताक़ एक निजी कारखाने में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है. एफ़आईआर के मुताबिक़, पीड़िता अपने पति के साथ हज़ारा (खैबर पख्तुन्ख्वा) के मनसेहरा में रहते थे. उसके पिता ने फ़ोन करके कराची बुलाया था कि वो उसके पति को निजी कारखाना में काम पर रखेंगे. कराची आये हुए 10 दिन हो गए. पिता ने उसके पति को काम के सिलसिले में बाहर भेज दिया. उसके बाद पिता ने उसके साथ ज़बरदस्ती की और सारी हदें पार कर दीं.
पीड़िता ने पति के घर लौटने पर सारी बातें बतायीं जिसके बाद पति ने चूहे मारने वाली दवा खाकर आत्महत्या की कोशिश की. इलाज के बाद अस्पताल से वापस आने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. और पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ़्तार कर लिया.
इसके बाद हमने इस घटना से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स खंगालनी शुरू की. जांच के दौरान हमें OLUS TV नाम के यूट्यूब चैनल पर एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो देखा जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बेटी के साथ ज़बरदस्ती करने वाले पिता को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बेटी का कहना है कि उसका पिता छुरी के ज़ोर पर ज़बरदस्ती करता था.
बेटी के द्वारा दर्ज कराये गए मुक़दमे में बिन कासिम थाने की पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ़्तार कर लिया. पीड़िता ने एफ़आईआर में दर्ज कराया कि उसके पिता ने उसके साथ कई बार ज़बरदस्ती करने की कोशिश की.
इस मामले पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने पाकिस्तान के पत्रकार शिराज़ हसन से संपर्क किया. उन्होंने हमें इस मामले पर दर्ज हुई एफ़आईआर की कॉपी भेजी.
उर्दू भाषा में दर्ज एफ़आईआर को हमने ध्यानपूर्वक पढ़ा और पाया कि इसमें उन तमाम बातों का ज़िक्र है जो ऊपर पाकिस्तानी फ़ेसबुक यूज़र के पोस्ट में बताई गई थीं.
शिराज़ हसन ने हमें बिन कासिम थाने के पुलिसकर्मी के साथ खड़े आरोपी मुश्ताक़ अहमद की एक तस्वीर भी भेजी. नीचे देखें.
नहीं, इस वीडियो में केजरीवाल बलात्कारियों को सज़ा देने की बात नहीं कर रहे