T-20 World Cup का उत्साह अपने चरम पर है क्योंकि फ़ाइनल में खेलने वाली दोनों ही टीमों का नाम तय हो चुका है. 11 नवंबर को हुए Australia vs Pakistan मैच में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फ़ाइनल में अपनी सीट में पक्की की.
बांग्लादेश में हिन्दू-मुस्लिम के बीच झड़प का वीडियो कोलकाता बताकर वायरल
आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के इस मैच में भी एक ग़ज़ब की हलचल पैदा की. चूँकि वर्ल्ड कप के अपने पहले ही पूल मैच में भारत को पाकिस्तान से दस विकेट से करारी हार मिली थी इसलिये भारत के क्रिकेट फ़ैन्स ग़ज़ब ग़ुस्से में थे. देश के अंदर सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक और राजनीतिक माहौल भी खूब बना. कल पाकिस्तान की हार के बाद खबरें आईं कि लोगों ने इसका जश्न भी मनाया.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एक पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो हालिया आस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच का वीडियो है. वीडियो में आस्ट्रेलिया की जर्सी पहने एक व्यक्ति को ज़ोर-ज़ोर से 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. उसके नारे के जवाब में स्टेडियम में बैठे लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वीडियो को फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन लिखा 'भारत का मैच की हार का आस्ट्रेलिया बदला लेने के बाद,पाकिस्तान को बहुत बेहरमी से हराया धूल चटाया. उसके बाद आस्ट्रेलिया के टीम भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा के साथ बुलंद किया जय हो आस्ट्रेलिया के टीम आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आभार.'
वीडियो को ट्विटर पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट-चेक
बूम ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिये साधारण कीवर्ड सर्च 'Australian fan chanting vandey matram bharat mata ki jai in stadium' किया तो पाया कि ये वीडियो हाल का नहीं बल्कि जनवरी 2021 में भारत और आस्ट्रेलिया के मैच के दौरान का है. हमें India today की एक रिपोर्ट में ये वायरल वीडियो मिला. वीडियो का कैप्शन है 'India vs Australia गाबा टेस्ट सीरीज़: आस्ट्रेलियाई फ़ैन ले लगाये वंदे मातरम के नारे."
मिर्ज़ापुर में आपसी झगड़े में घायल पुजारी की तस्वीर सांप्रदायिक दावे से वायरल
21 जनवरी 2021 की इस ख़बर के मुताबिक़ गाबा में आयोजित बॉर्डर-गावस्कर ट्राफ़ी के फ़ाइनल मैच में जब भारत ने आस्ट्रेलिया को हरा दिया तो एक आस्ट्रेलियाई फ़ैन ज़ोर-ज़ोर से 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाने लगा. भारत ने लगभग 32 सालों बाद आस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन के मैदान में हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्राफ़ी जीती थी.
घायल महिला की पुरानी तस्वीर को फ़र्ज़ी दावे के साथ मॉडल पूनम पांडेय से जोड़ा गया
बूम को खोजबीन के दौरान Dr Ashutosh Mishra नाम के एक ट्विटर यूज़र की 18 जनवरी 2021 की एक पोस्ट पर ये वीडियो मिला. उन्होंने ट्वीट के रिप्लाई में ही लिखा "मैं बहुत भाग्यशाली था कि इस व्यक्ति द्वारा इस अद्भुत नारे को सही जगह और सही समय पर रिकॉर्ड कर पाया और वह भी बिना किसी ग़लत उच्चारण के साथ."
बिल्कुल यही वीडियो world cricket fans के पेज से भी Dr Ashutosh Mishra को क्रेडिट देते हुए उसी दिन पोस्ट किया गया.
बूम को जनवरी 2021 की इस घटना से जुड़ी कई अन्य मीडिया मीडिया रिपोर्ट भी यहाँ,यहाँ मिलीं जिनसे यह साबित हुई कि ये वीडियो जनवरी 2021 का है न कि हालिया आस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच का.