HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मॉक पोल का वीडियो बीजेपी के लिए वोटिंग में धांधली करने के गलत दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो असम के करीमगंज में एक मॉक पोल के दौरान का है. यह वास्तविक मतदान के दौरान का नहीं है.

By - Anmol Alphonso | 1 May 2024 6:17 PM IST

मतदान केंद्र पर एक व्यक्ति का एक ही प्रत्याशी के लिए पांच बार ईवीएम का बटन दवाने का वीडियो वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो असम के करीमगंज में एक मॉक पोल के दौरान का है. यह वास्तविक मतदान के दौरान का नहीं है.

वायरल वीडियो में व्यक्ति बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद कृपानाथ मल्लाह के लिए लगातार पांच बार ईवीएम बटन को दबाते हुए दिखाई दे रहा है.

एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'देखिए EVM बटन को खटा-खट दबाकर, बीजेपी को जीत दिलाई जा रही है? चुनाव आयोग @ECISVEEP को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या हो रहा है? मैं उन शायरी बोलने वाले मुख्य चुनाव आयुक्त जी से पूछना चाहती हूं कि क्या इस तरीके से भाजपा को 400 सीट पर आप लोग जीत दिलवाएंगे?'


(आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक

दरअसल वास्तविक मतदान से पहले चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए  एक मानक प्रक्रिया के तहत एक मॉक पोल आयोजित किया जाता है और फिर आधिकारिक मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम को शून्य पर रीसेट कर दिया जाता है. 

बूम ने पाया कि सोशल मीडिया पर मॉक पोल का वीडियो गलत दावे से वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो मॉक पोल के दौरान का था.

डीईओ ने आगे यह भी कहा, "मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है, मॉक पोल का वीडियो बनाने की यह घटना ईसीआई के निर्देशों का खुला उल्लंघन है."

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इस घटना पर जिला चुनाव अधिकारी के कार्यालय के हवाले से लिखा गया, "यह वीडियो वास्तविक मतदान शुरू होने से पहले किए गए मॉक पोल के दौरान रिकॉर्ड किया गया था."



हमें करीमगंज के जिला आयुक्त के एक्स अकाउंट पर 28 अप्रैल 2024 को शेयर की गई डीईओ की दो प्रेस विज्ञप्तियां मिलीं. पहली प्रेस विज्ञप्ति में डीईओ ने पुष्टि की कि यह वीडियो मॉक पोल के दौरान का था. वास्तविक मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम में मॉक पोल के दौरान डाले गए वोटों को हटाने के लिए क्लोज रिजल्ट क्लियर (सीआरसी) कर दिया गया.

विज्ञप्ति में बताया गया कि वायरल वीडियो में दिखाई देने वाला व्यक्ति चेंजूर से अब्दुल साहिद है जो करीमगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल हमीद का पोलिंग एजेंट है.


(आर्काइव लिंक)

डीईओ की दूसरी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि वास्तविक मतदान के दौरान नियम प्रक्रिया का किसी भी तरह का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. विज्ञप्ति में आगे लिखा गया कि ईसीआई के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए पीठासीन अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है और मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने वाले पोलिंग एजेंट के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


(आर्काइव लिंक)



Tags:

Related Stories