अमेठी-रायबरेली से राहुल और प्रियंका को उम्मीदवार बताती कांग्रेस की फेक लिस्ट वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल लिस्ट फर्जी है. कांग्रेस की ओर से 3 मई को जारी लिस्ट के अनुसार राहुल रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे. जबकि प्रियंका का नाम लिस्ट में नहीं है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के लेटरहेड वाली एक फेक लिस्ट वायरल है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित दिखाया गया है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल लिस्ट फर्जी है. कांग्रेस की ओर से 3 मई को जारी लिस्ट के अनुसार, राहुल गांधी को रायबरेली से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि प्रियंका चुनाव नहीं लड़ेंगी.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 7 चरणों में मतदान हो रहा है. 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. वहीं अमेठी और रायबरेली सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है.
सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट दो अलग-अलग फॉर्मेट में है, जिसमें कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के नाम के साथ 30 अप्रैल 2024 की तारीख लिखी है. एक लिस्ट में राहुल गांधी को अमेठी और प्रियंका गांधी को रायबरेली से वहीं दूसरी लिस्ट में इसके विपरीत प्रियंका गांधी को अमेठी से और राहुल गांधी को रायबरेली से कांग्रेस का उम्मीदवार दिखाया गया है.
एक एक्स यूजर ने वायरल लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी #RahulGandhi #LokasabhaElection2024'
फेसबुक पर यूजर ने एक दूसरे फॉर्मेट वाली लिस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'अमेठी से प्रियंका गांधी तो रायबरेली से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव.'
फैक्ट चेक
वायरल लिस्ट की पड़ताल के लिए हमने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला जहां हमें ऐसी कोई लिस्ट नहीं मिली जिसमें राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी का नाम हो. इसके अलावा वायरल लिस्ट में कुछ विसंगतियां भी हैं. इसमें डेट और उम्मीदवारों के नाम अलग से जोडे़ गए मालूम होते हैं.
इसके बारे में और अधिक स्पष्टीकरण के लिए हमने कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से संपर्क किया. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस का प्रत्याशी दिखाए जाने वाली वायरल लिस्ट फेक है."
वहीं, लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने 3 मई 2024 को लिस्ट जारी की. इसके अनुसार, रायबरेली सीट से राहुल गांधी को और अमेठी सीट से किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया गया है.
'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए श्री @RahulGandhi को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और श्री किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है। pic.twitter.com/AyFIxI62XH
— Congress (@INCIndia) May 3, 2024
(कांग्रेस की तरफ से 3 मई 2024 को लिस्ट जारी होने के बाद यह कॉपी अपडेट की गई है.)