पश्चिम बंगाल के नगर निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की जीत का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूज़र्स अपने पोस्ट में दावा कर रहे हैं कि बंगाल नगर निकाय चुनाव में मजलिस के 6 पार्षदों की जीत हुई है.
बूम ने पाया कि वायरल दावा ग़लत है. बंगाल में नगर निकाय चुनाव 2022 के परिणाम मार्च में आये थे, जिसमें तृणमूल कांग्रेस ने एकतरफ़ा जीत हासिल की थी.
बर्मिंघम में मुस्लिमों द्वारा मंदिर जलाने के फ़र्ज़ी दावे से वीडियो वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने अपने पोस्ट में दावा किया कि "बंगाल में नगर निकाय चुनाव में मजलिस के 6 पार्षद जीते #AIMIM #jindabad बहुत बहुत मुबारक हो."
पोस्ट यहां देखें.
इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर शेयर किये गए अन्य पोस्ट यहां देखें.
बंगाल नगर निकाय चुनाव में AIMIM के 6 पार्षदों की जीत का दावा ट्विटर पर भी वायरल है.
पंचकूला में दुष्कर्म की पुरानी घटना की ख़बर को हालिया बताकर शेयर किया गया
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल पोस्ट में किये गए दावे की हक़ीक़त जानने के लिए (AIMIM Bengal Civic Election, AIMIM Bengal municipal election results) जैसे संबंधित कीवर्ड के साथ गूगल खोज की. इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बंगाल के नगर निकाय चुनाव में AIMIM के पार्षदों की जीत का ज़िक्र किया गया हो. यहां तक कि हमें पार्टी के चुनाव लड़ने से जुड़ी रिपोर्ट भी नहीं मिली.
यदि चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने जीत हासिल की होती तो निश्चित तौर पर मीडिया जगत में यह एक बड़ी ख़बर बनती.
हमने पश्चिम बंगाल के नगर निकाय चुनाव से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली तो पाया कि 27 फ़रवरी 2022 को मतदान हुआ था जबकि 2 मार्च को परिणाम घोषित किये गए थे.
इंडियन एक्सप्रेस और नवभारत टाइम्स की 2 मार्च 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव 2022 में एकतरफ़ा जीत हासिल करते हुए कुल 108 सीटों में से 102 सीटों पर कब्ज़ा जमाया.
नदिया ज़िले तहेरपुर नगरपालिका पर लेफ़्ट फ्रंट ने जीत हासिल की, जबकि दार्जिलिंग में नए दल 'हमरो पार्टी' ने जीत हासिल की.
बंगाल विधानसभा चुनाव में 77 सीट हासिल करने वाली बीजेपी इस चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी. कांग्रेस के हाथों भी जीत नसीब नहीं हुई. इन मीडिया रिपोर्ट्स में कहीं भी एआईएमआईएम का ज़िक्र नहीं किया गया.
हमें जांच के दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन का ट्वीट मिला, जिसमें निकाय चुनाव के नतीजों का एक ग्राफ़िक शेयर किया था. इस ग्राफ़िक में भी एआईएमआईएम का नाम नदारद है.
इसके बाद 26 मार्च 2022 को 6 नगर पालिकाओं के 6 वार्डों में हुए उपचुनाव में 4 पर टीएमसी ने जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस और सीपीएम क्रमशः एक-एक सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे.
हमारी जांच में नगर निकाय चुनाव या उपचुनाव में एआईएमआईएम के 6 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा ग़लत निकला.
'भारत जोड़ो यात्रा' में पाकिस्तानी झंडा? नहीं, वायरल दावा ग़लत है