पंचकूला में दुष्कर्म की पुरानी घटना की ख़बर को हालिया बताकर शेयर किया गया
बूम ने पाया कि वायरल न्यूज़पेपर कटिंग साल 2019 की है जब पंचकूला में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था.
सोशल मीडिया पर एक न्यूज़पेपर की कटिंग खूब वायरल है जिसमें 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या की घटना का विवरण है. इस घटना को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स न्यूज़पेपर कटिंग को शेयर करते हुए लोगों से अपनी बहु-बेटियों को मंदिर में नहीं भेजने की अपील कर रहे हैं.
इस न्यूज़पेपर की कटिंग को नवरात्रि के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है क्योंकि नवरात्रि के दौरान अष्टमी और नवमी पर हिन्दू लोग कन्या पूजन कर उन्हें भोजन खिलाते हैं.
न्यूज़पेपर कटिंग की ख़बर में बताया गया है कि हरियाणा के पंचकूला में पांच साल की बच्ची को एक पुजारी ने कन्या पूजन के बहाने सुनसान जगह ले जाकर उसका रेप किया और फिर पत्थर पर सिर पटककर उसकी हत्या कर दी.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह घटना हालिया नहीं बल्कि मई 2019 की है जो हरियाणा के पंचकूला में घटित हुई थी.
'भारत जोड़ो यात्रा' में पाकिस्तानी झंडा? नहीं, वायरल दावा ग़लत है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने न्यूज़पेपर की कटिंग शेयर करते हुए लिखा,'पराई स्त्री को घर में रखकर सम्मान करना तो कोई, रावण से सीखे वरना लोगों ने तो दूध पीती बच्चियां भी नहीं छोड़ी अब बोलो🚩 जय लंकेश🚩'
फ़ेसबुक पर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल न्यूज़पेपर कटिंग दैनिक भास्कर अख़बार की है और घटना हरियाणा के पंचकूला ज़िले की है. बूम ने संबंधित कीवर्डस की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया तो दैनिक भास्कर सहित कई न्यूज़ रेपोर्ट्स सामने आयीं जिसमें इस घटना को रिपोर्ट किया गया है.
हमें अपनी जांच के दौरान "कंजक पूजन की बजाय 5 साल की बच्ची को सुनसान जगह ले गया युवक, रेप कर हत्या की" शीर्षक से तीन साल पहले प्रकाशित हुई दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट के मुताबिक़, पंचकूला के सेक्टर-14 में एक 5 साल की मासूम के साथ 15 साल के युवक ने दरिंदगी की. कंजक पूजन कराने के बहाने से वह बच्ची को घर से ले गया और सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी. दरिंदगी का राज खुलने के डर से उसने मासूम को पत्थर पर पटक-पटककर मार डाला.
न्यूज18 हिन्दी की 14 मई 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, पंचकूला के सेक्टर 14 में कंजक पूजन के बहाने से 5 साल की नाबालिग मासूम लड़की को आरोपी लखपति लेकर गया और सुनसान जगह पर ले जाकर मासूम के साथ रेप किया. उसके बाद पत्थरों से पीट-पीटकर उसने मासूम की हत्या कर दी.
25 जनवरी 2020 की नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पंचकूला में 5 साल की बच्ची से बलात्कार करने के बाद पत्थर मारकर निर्ममता से की हत्या मामले के दोषी को उम्रकैद और 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुना दी गई है.
बूम ने पंचकूला सेक्टर-14 की पुलिस से संपर्क किया तो इन्स्पेक्टर करमवीर सिंह ने बताया कि 'हाल के दिनों में पंचकूला में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. संभवत कुछ साल पहले ऐसी एक घटना हुई थी लेकिन यहां मेरी नियुक्ति नई है इसलिए ज्यादा कुछ इस मामले में मुझे मालूम नहीं है'.
हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल अख़बार कटिंग हालिया नहीं बल्कि तीन साल पुरानी घटना की है जिसे वर्तमान में भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.
लंदन में मंदिर तोड़ने वाले मुस्लिम की हुई पिटाई? नहीं, वायरल दावा फ़र्ज़ी है