फैक्ट चेक

अहमदाबाद की साइंस सिटी में बने एक्वेरियम का वीडियो द्वारका का बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर प्राचीन द्वारका नगरी के दावे से वायरल वीडियो असल में अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी में बने एक्वेरियम का है.

By - Rohit Kumar | 6 March 2024 6:14 PM IST

अहमदाबाद की साइंस सिटी में बने एक्वेरियम का वीडियो द्वारका का बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक्वेरियम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में पानी के अंदर एक प्राचीन इमारत के खंडहर जैसी आकृति दिखाई दे रही है. वीडियो को सोशल मीडिया पर प्राचीन नगरी द्वारका का बताते हुए शेयर किया जा रहा है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अहमदाबाद की साइंस सिटी स्थित एक म्यूजियम में बने अंडरवाटर एक्वेरियम का है.

गौरतलब है कि द्वारका, भारत के गुजरात राज्य के देवभूमि द्वारका जिले में स्थित नगरपालिका है. यह अरब सागर के किनारे ओखामंडल प्रायद्वीप के पश्चिमी तट पर बसा हुआ है. द्वारका, हिंदुओं के चार धामों में से एक है. ऐसी मान्यता है कि कई हजार साल पहले प्राचीन द्वारका नगरी पानी में डूब गई थी, जिसके अवशेष अभी भी अरब सागर के नीचे स्थित हैं.

फेसबुक पर एक पेज ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'साक्षात द्वारका के दर्शन बोलो जय श्री कृष्णा जय श्री श्याम'

Full View


इंस्टाग्राम पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है. 


यूट्यूब पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है. 



फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. यहां पर हमें संकेत मिला कि तस्वीर अहमदाबाद के साइंस सिटी स्थित विज्ञान संग्रहालय की है.




इसके बाद हमने गूगल पर गुजरात साइंस सिटी के बारे में सर्च किया. गुजरात टूरिज्म की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह गुजरात के अहमदाबाद शहर में 107 हेक्टेयर जमीन पर फैला एक विज्ञान शिक्षा और मनोरंजन केंद्र है.

वायरल वीडियो इसी साइंस म्यूजियम का हिस्सा है. इसमें समुद्र की थीम वाला एक एक्वेरियम (Aquatic Gallery) है. एक्वेरियम के मुख्य टैंक क्षेत्र के अंदर बनी सुरंग समुद्र तल पर चलने का अनुभव प्रदान करती है. 

सितंबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात साइंस सिटी में एक्वेटिक गैलरी का दौरा किया था. 

Full View


हमें यूट्यूब पर कुछ और वीडियो व्लॉग मिले. इसमें इस एक्वेरियम को देखा जा सकता है. इन वीडियोज में वायरल वीडियो वाले विजुअल्स भी देखें जा सकते हैं. 

Full View



Tags:

Related Stories