सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक रेलवे ट्रैक को उखाड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मोदी विरोधी लोग 2024 के आम चुनाव से पहले रेलवे को नुकसान पहुंचाने और दुर्घटना करवाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसके अलावा, वायरल पोस्ट में हिन्दुओं से एकजुट होकर मैदान में उतरने का आह्वान किया जा रहा है.
हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो पिछले साल अग्निपथ स्कीम के ख़िलाफ़ हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक उखाड़ने की कोशिश करते हुए दिखाता है.
बीते सप्ताह, 2 जून, 2023 को कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर ज़िले के बहनागा बाज़ार स्टेशन के पास एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गयी थी. इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई और 1000 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं.
इस दुखद घटना के बाद, बिना किसी सबूत के इस षड्यंत्र सिद्धांत को हवा दी जाने लगी कि दुर्घटना के पीछे मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा जाने-अनजाने में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाने वाले कई वीडियो साजिश बताकर शेयर किए जाने लगे. बूम ने ऐसे कई दावों का फ़ैक्ट चेक किया है.
इस वीडियो को ट्विटर और फ़ेसबुक पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, “देखिए ये कौन लोग हैं। सब कुछ पॉलिटिक्स की वजह से हो रहा है। 2024 का चुनाव जो आ रहा है और मोदी विरोधी लोग अपनी औकात पर आ गए हैं पटरियों की फिश प्लेट निकाल रहे हैं ताकि ट्रेन हादसा हो जाये.”
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमें वही वीडियो हमारे व्हाट्सएप टिपलाइन नंबर (7700906588) पर भी प्राप्त हुआ.
टाइम मैगज़ीन के एडिटेड कवर पर राहुल गांधी की मॉर्फ्ड फ़ोटो जोड़कर शेयर की गई
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और किसी को 'भरतपुर' कहते हुए सुना. फिर हमने संबंधित कीवर्ड्स के साथ भरतपुर में रेलवे ट्रैक की तोड़फोड़ से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट्स की खोज की. इस दौरान हमें दैनिक भास्कर का 2022 का एक ट्वीट मिला जिसमें उसी वीडियो के दृश्य मौजूद हैं.
21 जून, 2022 की इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो राजस्थान के भरतपुर में जयपुर-आगरा मार्ग पर रेलवे ट्रैक को उखाड़कर अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे लोगों को दिखाता है.
वहीं, 20 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की ही एक रिपोर्ट में बताया गया है कि राजस्थान के भरतपुर में युवाओं ने 'अग्निपथ' स्कीम का विरोध में 17 जून को भरतपुर रेलवे स्टेशन के पास सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक जमकर हंगामा किया. युवाओं ने ट्रैक की फिश प्लेट्स निकाल दीं और पटरी की लॉकिंग की चाबियों को भी नुकसान पहुंचाया. जब रेलवे पुलिस ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की तो गुस्साए युवाओं ने जमकर पथराव किया.
एबीपी न्यूज़ की 17 जून की रिपोर्ट के मुताबिक़, भरतपुर ज़िले में 'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ों युवाओं ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी युवाओं ने जयपुर-आगरा रेलवे लाइन पर बैठकर ट्रैक को जाम कर दिया.
हिंदुस्तान की रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे ट्रैक पर कब्ज़ा करने को लेकर प्रदर्शनकारी युवाओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. गुस्साए युवाओं ने पुलिस पर पथराव किया, जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस छोड़कर युवाओं को तितर-बितर करने की कोशिश की.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल 'अग्निपथ' स्कीम की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों में चार साल के अनुबंध पर युवाओं की भर्ती करना था. इसका विपक्षीय दलों समेत देशभर के युवाओं ने देशभर किया था. कई जगह हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे.
न्यूज़ आउटलेट्स ने स्वीडन में सेक्स चैंपियनशिप की मेजबानी को लेकर फ़र्ज़ी ख़बर चलाई