Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • न्यूज़ आउटलेट्स ने स्वीडन में सेक्स...
      फैक्ट चेक

      न्यूज़ आउटलेट्स ने स्वीडन में सेक्स चैंपियनशिप की मेजबानी को लेकर फ़र्ज़ी ख़बर चलाई

      बूम को स्वीडिश स्पोर्ट्स कन्फेडरेशन ने पुष्टि की कि स्वीडन न तो सेक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है और न ही देश में सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता दी है.

      By - Swasti Chatterjee |
      Published -  8 Jun 2023 10:00 AM
    • Listen to this Article
      न्यूज़ आउटलेट्स ने स्वीडन में सेक्स चैंपियनशिप की मेजबानी को लेकर फ़र्ज़ी ख़बर चलाई

      टीवी9 भारतवर्ष, पंजाब केसरी, एडिटर जी, इंडिया टुडे और न्यूज़18 सहित कई न्यूज़ आउटलेट्स ने ख़बर चलाई कि स्वीडन ने देश में सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता देने के बाद एक यूरोपीय सेक्स चैम्पियनशिप शुरू की है.

      रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सेक्स टूर्नामेंट 8 जून, 2023 से शुरू होने वाले 6 हफ़्तों में आयोजित किया जाना था. पंजाब केसरी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, “स्वीडन 8 जून को सेक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए तैयार है. प्रतियोगिता को स्वीडिश सेक्स फेडरेशन चैम्पियनशिप कहा जाता है. प्रतियोगिता कई सप्ताह तक चलेगी. केवल यूरोपीय देश ही भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता प्रतिदिन छह घंटे की होगी. इसमें पांच जज होंगे.”

      बूम ने अपनी जांच में इन रिपोर्ट्स को फ़र्ज़ी पाया. स्वीडिश फ़ैक्ट चेकर आसा लार्सन ने बूम को बताया कि स्वीडन में न तो सेक्स को एक खेल के रूप में मंजूरी दी गई है और न ही इस पर कोई टूर्नामेंट होगा. इसके अलावा, बूम को दिए गए एक बयान में, स्वीडिश स्पोर्ट्स कन्फेडरेशन के संचार और प्रेस प्रमुख अन्ना सेट्ज़मैन ने पुष्टि की कि भारतीय मीडिया आउटलेट्स द्वारा दी गई जानकारी ग़लत है.

      टीवी 9 भारतवर्ष, पंजाब केसरी, एडिटर जी, इंडिया टुडे, न्यूज 18, हिंदुस्तान टाइम्स, न्यूज नाउ नेशन, न्यूज़24 और ऑपइंडिया पर भी यही रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी.

      हिंदुस्तान टाइम्स और टाइम्स ऑफ इंडिया ने बाद में अपनी रिपोर्ट अपडेट कर दी.

      दक्षिणपंथी ट्विटर हैंडल द तत्वा ने एक ट्वीट में दावा किया कि टूर्नामेंट के विजेता का फ़ैसला करते समय जजों और दर्शकों को कई कारकों पर विचार करना होगा.

      Sweden has declared sex as a sport and the first-ever sex competition is scheduled to take place early next week. On June 8th, the highly anticipated European Sex Championship, which will be happening under the guidance of the Swedish Sex Federation, will be held.

      The… pic.twitter.com/R4Bln8pPt0

      — The Tatva (@thetatvaindia) June 3, 2023

      ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.


      pic.twitter.com/FGEBXZn34E

      — Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 1, 2023

      ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

      यही एक काम बचा था जो बन्द कमरे के लिए था...

      स्वीडन ने सेक्स को ‘खेल’ का दर्जा दिया
      यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप 8 जून से शुरू होगी, जो कई हफ़्तों तक चलेगी. इसमें प्रतिभागियों को हर दिन छह घंटे तक प्रतिस्पर्धा करनी होगी. इस समय के दौरान, प्रतिभागियों के पास अपने संबंधित मैचों या

      — Kavish Aziz (@azizkavish) June 2, 2023

      ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

      मेरठ के नाबालिग स्टूडेंट्स का वीडियो "लव जिहाद" के दावे से शेयर किया गया

      फ़ैक्ट चेक

      बूम ने संबंधित कीवर्ड्स के साथ खोज की तो इस साल अप्रैल में स्वीडिश न्यूज़ आउटलेट गोटेबोर्ग्स-पोस्टेन द्वारा उसी वायरल दावे का खंडन करने वाली एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीडिश सेक्स एसोसिएशन नाम की एक संस्था ने जनवरी, 2023 में देश में सेक्स को खेल मानने और उस पर टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए स्वीडिश स्पोर्ट्स कॉन्फेडरेशन को आवेदन दिया था.

      रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्वीडिश सेक्स एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने वाले ड्रैगन ब्रैटिक ने जनवरी में आवेदन जमा किया और साथ ही स्वीडिश परिसंघ का सदस्य बनने की मांग की. ब्रैटिक को एक न्यूज़ आउटलेट से यह कहते हुए कोट किया गया था, "हम पंजीकृत हैं, हमारे पास एक संगठन संख्या है और सेक्स में प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा करना ठीक है, यह किसी भी अन्य खेल की तरह है." बाद में, परिसंघ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की कि आवेदन ख़ारिज कर दिया गया था.

      फेडरेशन के निवर्तमान अध्यक्ष, ब्योर्न एरिक्सन के हवाले से बताया गया, "यह पूरी तरह से पॉवर की मांग है. यह हमारी आवश्यकताओं को पूरा नहीं करेगा और मैं आपको सूचित कर सकता हूं कि यह आवेदन ख़ारिज कर दिया जाएगा. हमारे पास करने के लिए अन्य चीजें हैं." ब्रैटिक कथित तौर पर देश में कई स्ट्रिप क्लब चलाता है.

      बूम ने इस बारे में टिप्पणी के लिए स्वीडिश स्पोर्ट्स कॉन्फ़ेडरेशन से संपर्क किया.

      स्वीडिश स्पोर्ट्स कन्फेडरेशन के कम्युनिकेशन और प्रेस के प्रमुख अन्ना सेट्ज़मैन ने एक बयान में बूम को बताया, "स्वीडिश स्पोर्ट्स कॉन्फेडरेशन स्वीडन और स्वीडिश खेलों के बारे में कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया में फैलाई जा रही ग़लत सूचनाओं का सख्ती से खंडन करता है. हमने इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित किया है कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया समाचार के कुछ हिस्सों में कहा जा रहा है कि एक सेक्स फेडरेशन स्वीडिश स्पोर्ट्स कन्फेडरेशन का सदस्य बन गया है. इस जानकारी का उद्देश्य स्वीडिश खेल और स्वीडन को बदनाम करना है. कोई सेक्स फेडरेशन नहीं है जो संघ का सदस्य है. यह सारी जानकारी फ़र्ज़ी है."

      स्वीडिश फ़ैक्ट चेकिंग संस्था Källkritikbyrån की फ़ैक्ट चेकर आसा लार्सन ने बूम को बताया, "यह एक ग़लत दावा है. स्वीडन में सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता नहीं दी गई है."

      www.swedishsxfederation.com साइट खोलने पर एक पॉप अप बताता है कि यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप को www.livesexhouse.com पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. नीचे उसी का एक स्क्रीनशॉट है.



      इसमें 'अबाउट अस' सेक्शन में कहा गया है कि फेडरेशन की स्थापना 2016 में स्वीडन में हुई थी और यह दुनिया का एकमात्र ऐसा संगठन है जो सेक्स को एक खेल के रूप में अभ्यास करता है. हालांकि बूम को स्वीडिश सेक्स फेडरेशन के साथ स्वीडिश स्पोर्ट कॉन्फेडरेशन का कोई संदर्भ नहीं मिला, जो यह साबित करता है कि स्वीडिश सेक्स फेडरेशन एक स्वतंत्र निकाय है.

      हमने स्वीडिश सेक्स फेडरेशन से संपर्क किया है और उनकी ओर से प्रतिक्रिया मिलने पर स्टोरी को अपडेट कर दिया जायेगा.

      इनपुट - अर्चिस चौधरी

      Tags

      SwedenSex ChampionshipFact Check
      Read Full Article
      Claim :   स्वीडन ने सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता दी है और वह सेक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा
      Claimed By :  India Today, Times of India, HT, TV9 NavBharatvarsh
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!