टाइम मैगज़ीन के एडिटेड कवर पर राहुल गांधी की मॉर्फ्ड फ़ोटो जोड़कर शेयर की गई
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर 2012 की है जिसमें एक महिला बच्चे को स्तनपान करा रही है.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ टाइम मैगज़ीन का कवर फोटो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी एक बच्चे को स्तनपान कराते हुए नज़र आ रहे हैं. बच्चे को पाकिस्तान के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया गया है. तस्वीर में राहुल गांधी के हाथ में एक सूटकेस दिख रहा है जिसपर लिखा है कि 'आतंकवादियों के लिए कांग्रेस की मदद'.
तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि इस सच्चाई के बाद देश के हिन्दुओं को कांग्रेस के बारे में सोचना चाहिए. अगर फिर भी कोई कांग्रेस को सपोर्ट करता है तो निसंदेह वह देश और सनातन धर्म से गद्दारी करेगा.
सोशल मीडिया यूज़र्स टाइम मैगज़ीन के कवर को असल मानकर राहुल गांधी का मजाक बनाते हुए इसे शेयर कर रहे हैं.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र्स ने टाइम मैगज़ीन के इस कथित कवर को शेयर करते हुए लिखा, 'भारत के ( विशेष रूप से हिंदू ) कांग्रेसियों को सोचना चाहिए I विश्व की प्रख्यात पत्रिका "न्यूयार्क टाइम मैगजीन " पर छपी इस फोटो ने कांग्रेस की असलियत पूरे विश्व को बता दी है । इसके बाद भी अगर कोई कांग्रेस को सपोर्ट करता है तो निसंदेह उसकी रगो में देश और सनातन से गद्दारी का वायरस है !!'
फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को कई यूज़र्स ने इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया है जिसे यहां और यहां देख सकते हैं.
यह तस्वीर बूम को व्हाट्सप्प हेल्पलाइन पर भी इसी तरह के दावे से प्राप्त हुई.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले राहुल गांधी और टाइम मैगज़ीन से सम्बंधित कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें टाइम मैगज़ीन का इस तरह की कवर फोटो के साथ कोई एडिशन नहीं मिला. अगर टाइम मैगज़ीन के कवर पर राहुल गांधी की इस तरह की कोई तस्वीर छपी होती तो अवश्य ही मीडिया इसको रिपोर्ट करता. लेकिन हमें इस तरह की कोई न्यूज़ रिपोर्ट भी नहीं मिली.
इसके बाद वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो ब्लॉगस्पॉट पर एक लेख में वायरल तस्वीर के समान तस्वीर मिली. लेकिन उसमें राहुल गांधी के चेहरे की जगह एक महिला का चेहरा है और वह एक बच्चे को स्तनपान करा रही है. बच्चे की पीठ पर GOP लिखा हुआ है और सूटकेस पर 'कॉर्पोरेट कैंपेन डोनेशन' लिखा हुआ है. तस्वीर को डेविड होर्से (David Horsey) को क्रेडिट देते इस्तेमाल किया गया है.
डेविड होर्से से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो लॉस एंजल्स टाइम्स का 14 मई 2012 का एक आर्टिकल मिला. आर्टिकल रिपब्लिकन पार्टी से बड़े उद्योगपतियों के संबंधों पर आधारित है. लेख मुख्य रूप से अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के 2012 के चुनावी साल के दौरान पैसे के लिए कथित रूप से बड़े कॉर्पोरेशंस को लुभाने को लेकर है.
आर्टिकल में कोई तस्वीर नहीं थी. इसके बाद हमने इस आर्टिकल का आर्काइव्ड वर्जन सर्च किया जिसमें वायरल तस्वीर मिली. इससे स्पष्ट हुआ कि महिला इसमें अमीर उद्योगपतियों और बच्चा, जो स्तनपान कर रहा है वह रिपब्लिकन पार्टी का प्रतीक है. बच्चे की पीठ पर लिखा GOP का आशय ग्रैंड ओल्ड पार्टी ( Grand Old Party ) से है जो कि अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी को कहते हैं.
उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी को लेकर वायरल तस्वीर एडिटेड है और उसके साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.
बूम इससे पहले भी टाइम मैगज़ीन से सम्बंधित इस तरह के एडिटेड कवर फोटो को फैक्ट चेक कर चुका है जिसे यहां और यहां देख सकते हैं.
झारखण्ड में युवती पर हमला करने वाले युवक का पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल