HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अमृतपाल सिंह की लंबे बालों वाली वायरल तस्वीर एडिटेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल तस्वीर 'FaceApp' एप से एडिट की गयी है. पुलिस ने ऐसी कोई तस्वीर जारी नहीं की है .

By - Sachin Baghel | 22 March 2023 11:52 AM GMT

सोशल मीडिया पर अलगाववादी नेता और 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें एक तस्वीर में वह लम्बे बालों में नज़र आ रहा है. तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की अलग-अलग लुक में तस्वीरें जारी की है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जनता से समर्थन माँगा है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि अमृतपाल सिंह की लम्बे बालों में वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है. पुलिस ने ऐसी कोई तस्वीर जारी नहीं की है. 

बीते शनिवार को पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला और अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े 78 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और अमृतपाल सहित कुछ लोगों पर आर्म्स एक्ट और एनएसए (NSA) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस 'अमृतपाल सिंह' को भगोड़ा घोषित कर उसे पकड़ने का लगातार प्रयास कर रही है. इसी सन्दर्भ में पुलिस ने उसकी कुछ तस्वीरें जारी की हैं. 

आसमान में भगवान दिखने के दावे से वायरल ये वीडियो एडिटेड है

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने अन्य तस्वीरों के साथ यह बड़े बालों वाली तस्वीर भी शेयर करते हुए लिखा, 'पंजाब पुलिस ने अलग-अलग लुक में अमृतपाल सिंह की अलग-अलग तस्वीरें जारी की हैं। उसे पकड़ने के लिए जनता से समर्थन मांगा। भगोड़े अमृतपाल सिंह ने 'निहंग' से 'सामान्य लड़के' के रूप में पैंट और शर्ट पहनकर अपनी पोशाक बदल ली और बाइक पर भाग गया।'



फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने भी इस तस्वीर को पुलिस द्वारा जारी की हुई बताकर अन्य तस्वीरों के साथ शेयर की है. जिन्हें हम यहां और यहां देख सकते हैं.


फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो राइट विंग मीडिया क्रियेटली का 21 मार्च 2023 का ट्वीट मिला. ट्वीट में क्रियेटली ने तंज करते हुए लिखा, ' पहचान कौन ?'

(आर्काइव लिंक)

वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) का 21 मार्च 2023 का ट्वीट मिला. ट्वीट में पंजाब पुलिस द्वारा जारी सारी तस्वीरें मिली. साथ ही में आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने अपने बयान में कहा, 'अलग-अलग वेश में अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें हैं. हम ये सभी तस्वीरें जारी कर रहे हैं. मेरा अनुरोध है कि आप उन्हें प्रदर्शित करें ताकि लोग इस मामले में उसे गिरफ़्तार करने में हमारी मदद कर सकें.'

उपरोक्त ट्वीट में लम्बे बालों वाली वायरल तस्वीर जैसी कोई तस्वीर नहीं है. लम्बे बालों वाली तस्वीर को ध्यान से देखने पर नीचे की ओर 'FaceApp' का लोगो दिखा. इसके बाद बूम ने FaceApp एप को डॉउनलोड कर चेक किया. जब हमने पुलिस द्वारा जारी अमृतपाल सिंह की क्लीन शेव वाली तस्वीर पर एप में दिए गए 'लॉन्ग हेयर स्टाइल' को अप्लाई किया तो वायरल तस्वीर के समान तस्वीर बनकर सामने आयी.


हमने इस पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड भी किया है, नीचे आप देख सकते हैं. 

Full View


सना खान की प्रेगनेंसी से जोड़कर वायरल हुआ दैनिक जागरण का एडिटेड पोस्ट

Related Stories