आसमान में भगवान दिखने के दावे से वायरल ये वीडियो एडिटेड है
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है जिसे ‘myuz_gaza1’ नाम के टिकटॉक यूज़र ने शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर एक विचित्र वीडियो वायरल हो जिसमें एक बड़ा सा पक्षी के आकार का जीव आसमान की ओर जाता हुआ दिख रहा है जो थोड़ी देर बाद गायब हो जाता है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे भगवान का कोई चमत्कार मानते हुए जय श्री राम के नारे के साथ शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो और इस जैसे अनेक वीडियो ‘myuz_gaza1’ नामक यूज़र द्वारा शेयर किये गए हैं. सच्चाई से इनका कोई सम्बन्ध नहीं है.
युवक को पीटती UP पुलिस का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से हालिया बताकर वायरल
इंस्टाग्राम यूज़र ने 'Really see जय श्री राम' लिखते हुए वीडियो को शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बोम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो myuz_gaza नामक टिक टोक यूज़र की प्रोफाइल पर यही वीडियो मिली. टिक टोक पर यह वीडियो 27 जनवरी 2023 को अपलोड की गयी थी. इस प्रोफाइल पर इस तरह के कई एडिटेड वीडियो पाए गए.
इसके बाद बूम ने myuz_gaza की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को खंगाला और हमें इससे एकदम मिलता जुलता वीडियो मिला. वायरल वीडियो में दिख रहा अजीब सा जीव इस वीडियो में एकदम समान नज़र आ रहा है और अचानक से गायब होता दिख रहा है.
इस अकाउंट पर हमें ऐसे कई वीडियो मिले जो वायरल वीडियो की तरह ही बनाये गए थे जिन्हे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है. इस यूज़र ने बादलों की विभिन्न आकृति की भी वीडियो बनाई हैं.
myuz_gaza नामक इस यूज़र ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी पर भी वायरल वीडियो के समान कई वीडियो अपलोड किए है.
हमने इस तरह की चमत्कार को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स भी खोजीं लेकिन कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली. इतनी अधिक मात्रा में प्राकृतिक घटनाएं होना असंभव है और अगर ऐसा कुछ होता तो मीडिया अवश्य कवर करता. इससे स्पष्ट होता कि ये कोई असल वीडियो नहीं हैं.
संभव है वायरल वीडियो कम्प्यूटर जनरेटेड इमेजिनरी तकनीक से तैयार की गई हो हालाँकि आधिकारिक रूप से हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. सीजीआई (कंप्यूटर जेनरेटेड इमेजरी) वीएफएक्स की एक उप-श्रेणी है. यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के साथ बनाए गए दृश्यों, प्रभावों और छवियों को गढ़ता है. CGI स्थिर या गतिशील, 2D या 3D में हो सकता है और हल्के या पूरी तरह दृश्य निर्माण में इसका उपयोग किया जा सकता है.
हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से यह पता नहीं लगा सके कि आखिर किस तकनीक की मदद से वीडियो को ऐसा रूप दिया गया है. हमने टिकटॉक यूज़र ‘myuz_gaza1’ से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर संपर्क किया है. रिपोर्ट लिखे जाने तक उनका जवाब प्राप्त नहीं हुआ है. उनका जवाब मिलते ही रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.
बूम पहले भी इस तरह के एक वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका जिसे यहाँ देखा जा सकता है.
सहायक रिपोर्टिंग- सुजीत ए
बुर्क़ा पहनकर बच्चे को अगवा करते पकड़े गए मुस्लिम व्यक्ति का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है