सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के नाम से एक फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल है. आलिया भट्ट को जल्दी माँ बनने के संबंध में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया उसके जवाब में ये पोस्ट लिखा हुआ है.
पोस्ट में रामायण, महाभारत से सीता, द्रोपदी के उदाहरण देते हुए जल्द बच्चा होने का बचाव किया जा रहा है. कुछ लोग तंज करते हुए वहीं कुछ लोग इस जवाब से खुश होते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल पोस्ट फ़र्ज़ी है. आलिया भट्ट ने इस तरह का कोई पोस्ट नहीं किया है.
क्या ऋषि सुनक ने कहा कि वे भारत दौरे पर ताजमहल नहीं, अयोध्या जाएंगे? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा,'अगर ये ट्वीट सच में ही आलिया भट्ट का है, फिर आलिया भट्ट ने टनाटनियो के छिलके उतार दिए हैं'.
फ़ेसबुक पर इस स्क्रीनशॉट को यहां और यहां देखा जा सकता है.
ट्विटर पर भी ये स्क्रीनशॉट वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया लेकिन वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली. जबकि आलिया भट्ट आदि फ़िल्मी सितारे की हर छोटी-बड़ी बात मीडिया जगत में सुर्खियां बटोरती है.
आजतक की 6 नवंबर 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक आज एचएन रिलायंस अस्पताल में आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी और 27 जून को आलिया भट्ट ने प्रेग्नन्ट होने की खबर सार्वजनिक की थी.
नवभारत टाइम्स की 16 जुलाई 2022 की रिपोर्ट के अनुसार आलिया भट्ट ने शादी के बाद जल्दी बच्चा करने पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है.
आगे रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट ने कहा है कि लोगों के विचारों से वह परेशान नहीं होतीं, वह वही करती हैं जो उनका दिल कहता है. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए, ऐसे विचार रखने वाले लोग ये बताते हैं कि वे जीवन में कहां हैं. यह नहीं कि मैं कहां हूं. वास्तव में, मैंने अपने जीवन में बहुत सारे फैसले लिए हैं - अजीब, जो किसी के बारे में किसी रिश्ते से जुड़े नहीं और ये तब हुआ जब इसकी बहुत कम उम्मीद थी. आप बड़ी चीजों के लिए कोई प्लान नहीं बनाते हैं, ये बस हो जाते हैं'
प्रेग्नन्सी पर ट्रोल करने वालों पर आलिया भट्ट ने ईटाइम्स के इंटरव्यू में कहा,' प्रेग्नन्सी की खबर पर मेरे आसपास के सब खुश थे, खूब प्यार मिला. लेकिन कुछ लोग होते हैं जिन्हें ये पसंद नहीं आता है. जैसे चाँद पर भी दाग है. मैं ऐसे लोगों कि परवाह नहीं करती.
उपरोक्त सभी खबरें आलिया भट्ट के मां बनने के पहले की हैं.
इसके बाद हमने आलिया भट्ट के सोशल मीडिया हैन्डल्स(फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर ) को भी चेक किया लेकिन इस तरह की कोई पोस्ट नहीं मिली. 6 नवंबर को बेबी गर्ल होने पर पोस्ट करने के बाद उन्होंने कोई पोस्ट नहीं की है.
चीन में आयोजित 'ड्रैगन परेड' का पुराना वीडियो भारत के केरल का बताकर वायरल