उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के लिए अब महज़ दो हफ़्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में तमाम राजनैतिक दलों के समर्थक विरोधी दलों व नेताओं पर फ़र्ज़ी तस्वीरों व वीडियोज़ के माध्यम से निशाना साधने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो एक पंफलेट पकड़े हुए हैं. इसपर योगी आदित्यनाथ की तस्वीर है और लिखा है, "जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे! यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार"
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है. असल तस्वीर में अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी का 10 सूत्रीय संकल्प पत्र पकड़ा हुआ है.
मास्क पहने राहुल गांधी की तस्वीरें भ्रामक दावे से वायरल
ट्विटर यूज़र मधु शर्मा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे यूपी में हम फिर से भगवा लहराएंगे."
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य ट्वीट यहां देखें
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आ रहे हैं फिर से योगी जी"
पोस्ट यहां देखें.
राजस्थान में बीजेपी नेता की पिटाई की तस्वीर उत्तर प्रदेश से जोड़कर वायरल
असल तस्वीर
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है. असल तस्वीर में अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी का 10 सूत्रीय संकल्प पत्र पकड़ा हुआ है, जिसपर लिखा है - "22 में बाइसिकल नौकरी-रोज़गार संकल्प श्रृंखला प्रथम संकल्प : IT सेक्टर".
हमने रिवर्स इमेज पर वायरल तस्वीर सर्च किया तो हमें Pokerala नाम की साईट पर "समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार 22, 2022 को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया" शीर्षक के साथ प्रकाशित फ़ोटो स्टोरी में मूल तस्वीर मिली.
इसके बाद हमने अन्य मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली तो हिंदुस्तान पर 22 जनवरी की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल तस्वीर से ही मिलती जुलती एक तस्वीर कवर इमेज पर लगाई गई है. इस तस्वीर में अखिलेश यादव संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपनी पार्टी का संकल्प पत्र दिखाते नज़र आ रहे हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपना 10 सूत्री संकल्प पत्र जारी किया है. इन संकल्पों को शीघ्र विस्तृत रूप देकर चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.
हमारी जांच के दौरान समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर और फ़ेसबुक पेज पर 22 जनवरी 2022 को पोस्ट की गई वही तस्वीर मिली जोकि एडिट करके वायरल की गई है.
ट्वीट में लिखा है, "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 'नौकरी-रोजगार संकल्प श्रृंखला' में आईटी सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी."
बीते दिनों में बूम ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से जोड़कर शेयर की गयीं कई फ़र्ज़ी तस्वीरों का फ़ैक्ट चेक किया है. यहां पढ़ें.
यूपी चुनाव के लिए जारी कांग्रेस घोषणा पत्र 'भर्ती विधान' की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल