सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से वायरल है कि अयोध्या (Ayodhya) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के रोड शो में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' (Pakistan Zindabad) के नारे लगे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. रैली में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे नहीं बल्कि 'माजिद खान ज़िंदाबाद' के नारे लगे थे.
क्या स्वामी प्रसाद मौर्या को मलिहाबाद में लोगों ने मंच पर पीटा? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया गया कि, "आयोध्या। सपा प्रमुख व पूर्व मंत्री अखिलेश यादव के रोड शो में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे। आयोध्या जनपद के फतेहगंज से कसाबबड़े वाली रोड पर लगे नारे।पवन पांडेय के सपोर्ट में अनीस के साथ कइयों समर्थको ने लगाए नारे."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
उत्तराखंड में बीजेपी की जीत दिखाता ज़ी न्यूज़ ओपिनियन पोल का स्क्रीनशॉट एडिटेड है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. वायरल वीडियो में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे नहीं बल्कि 'माजिद खान ज़िंदाबाद' के नारे लगे थे.
हमने वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो में लगाये गए नारों को ध्यान से सुना. हमने पाया कि वीडियो में 'पवन पाण्डेय ज़िंदाबाद', 'माजिद खान ज़िंदाबाद' और 'अनीस भाई ज़िंदाबाद' के नारे लगाये गए थे.
हमने वीडियो के साउंड को बढ़ाया और इसे धीमी गति पर करके सुना तो नारेबाजी बिलकुल स्पष्ट सुनाई दी. नीचे वीडियो देखें.
इसके बाद हमने सीओ अयोध्या रामकृष्ण चतुर्वेदी से संपर्क किया जिन्होंने ने हमें बताया कि पुलिस वायरल वीडियो के साथ किये दावे को पहले ही ख़ारिज कर चुकी है. वीडियो में 'माजिद खान ज़िंदाबाद' के नारे लगे थे.
हमें इसी मामले पर अयोध्या पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 25 फ़रवरी को किया गया ट्वीट मिला.
ट्वीट में लिखा है, "कतिपय ट्विटर हैंडल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह असत्य खबर सार्वजनिक रुप से प्रसारित की जा रही है कि आज दिनांक 25.02.2022 को जनपद अयोध्या में रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थें। #ayodhyapolice इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खण्डन करती है।#UPPolice"
बूम ने अयोध्या विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी पवन पाण्डेय से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो के दावे को फ़र्ज़ी करार दिया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की शुरुआत होते ही सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो शेयर किये गए जिनके साथ दावा किया गया कि समाजवादी पार्टी की रैली में पाकिस्तान समर्थित नारे लगे. बूम ने ऐसे तमाम वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया है. यहां पढ़ें.