फैक्ट चेक

ईरान में परमाणु परीक्षण होने के दावे AI जनरेटेड वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो AI कंटेंट क्रिएटर द्वारा बनाया गया है. AI डिटेक्शन टूल ने भी वीडियो के AI जनरेटेड होने की पुष्टि की है.

By -  Shivam Bhardwaj |

24 Jun 2025 10:19 AM IST

AI generated video goes viral claiming Iran successfully conducted nuclear test

मध्य पूर्व में तनाव के बीच सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किए जाने के दावे से AI जनरेटेड वीडियो वायरल है. 

बूम ने जांच में पाया कि यह AI जनरेटेड एक Simulation वीडियो है जिसे  Laughasores नामके यूट्यूब चैनल द्वारा बनाया गया है.  AI डिटेक्शन टूल ने भी वीडियो के AI जनरेटेड होने की पुष्टि की है.

क्या है वायरल दावा : 

ईरान द्वारा सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण सम्पन्न किए जाने के दावे से यूजर्स AI जनरेटेड वीडियो को शेयर कर रहे हैं. 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ' ईरान ने किया सफलतापूर्वक परमाणु बम का परीक्षण...' आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक


पड़ताल में क्या मिला : 


AI की मदद से बनाया गया है Simulation वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो में @Laughasores  का वाटरमार्क लगा हुआ है. इसे सर्च करने पर हम संबंधित यूट्यूब चैनल पर पहुंचे. इस चैनल को एक्सप्लोर करने पर हमें यूट्यूब पर अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला.


यूट्यूब चैनल के Description से वीडियो के AI जनरेटेड होने की पुष्टि 

इस चैनल पर हमें ज्वालामुखी विस्फोट, बम विस्फोट, राकेट लॉन्च से जुड़े कई stimulation वीडियो मिले. चैनल ने अपने Description में बताया है कि सभी वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से AI का उपयोग करके बनाए गए हैं. प्रत्येक वीडियो एक विशिष्ट घटना का काल्पनिक सिमुलेशन है. 


AI डिटेक्शन टूल ने भी की पुष्टि 

हमने वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation पर भी चेक किया. टूल ने वीडियो के AI जनरेटेड होने की संभावना 96% बताई है.



इसके अलावा हमें ईरान द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण सम्पन्न किए जाने वाले दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. 



Tags:

Related Stories