फैक्ट चेक

किसान आत्महत्या की पुरानी तस्वीर आर्मी भर्ती से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.

By -  Abhishek Sharma |

21 Jun 2022 2:23 PM IST

किसान आत्महत्या की पुरानी तस्वीर आर्मी भर्ती से जोड़कर वायरल

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद देश के कई राज्यों में इसके ख़िलाफ़ विरोध प्रर्दशन जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल है जिसे अग्निपथ योजना से जोड़कर फैलाया जा रहा है. इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि दो सगे भाई आर्मी भर्ती के लिए फिट थे लेकिन भर्ती न निकलने की वजह से दोनों ने आत्महत्या कर ली.

बूम ने पाया ये तस्वीर पुरानी है और इसका हालिया अग्निपथ योजना से कोई संबंध नहीं है.

अग्निपथ योजना से जोड़कर विरोध-प्रदर्शन का पुराना वीडियो वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र Navneet Maurya ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'सहारनपुर के दो सगे भाई आर्मी मे फिट थे भर्ती ना निकलने पर दोनों सगे भाई ने दे दी अपनी जान . भगवान उनकी आत्मा शांति दे'.


फ़ेसबुक पर यह तस्वीर काफ़ी वायरल है. जिसे यहाँ देखा जा सकता है.

हैदराबाद में केमिकल ब्लास्ट को लेकर आज तक की भ्रामक हैडलाइन वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल तस्वीर की जांच के लिए इसे रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा. इस दौरान खोज परिणामों में हमें यह तस्वीर Indiatvnews की एक रिपोर्ट् में मिली. 

रिपोर्ट् 2012 की है और इसमें बताया गया है कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भारी बारिश से सोयाबीन, धान और कपास की नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है जिससे प्रभावित किसान आत्महत्या कर रहे हैं.


इसी आधार पर हमने और सर्च किया तो हमें UN की साइट पर इसी तस्वीर के साथ एक रिपोर्ट् मिली. रिपोर्ट् के अनुसार महाराष्ट्र के विदर्भ में कर्ज़ के कारण कई किसानों ने आत्महत्या कर ली थी.


हालांकि हम यह पता नहीं लगा पाए कि यह तस्वीर वास्तविक रुप से कहाँ की और कब की है पर तस्वीर पुरानी है, ये पता लगाने में हम कामयाब रहें.

Tags:

Related Stories