
अग्निपथ योजना से जोड़कर विरोध-प्रदर्शन का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो रेलवे-एनटीपीसी परीक्षा परिणाम से संबंधित विरोध प्रदर्शन का है.

14 जून को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की उसके बाद देशभर में 11 से अधिक राज्यों में अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन विरोध प्रदर्शनों से संबंधित तमाम तरह के वीडियो भरे पड़े हैं. ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल है जिसे अग्निपथ योजना से जोड़कर फैलाया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ पत्रकार एक व्यक्ति से सवाल करते दिख रहे हैं जो खुद को लालू यादव और आरजेडी का सपोर्टर बताता है.
बूम ने पाया ये वीडियो पुराना है और इसका हालिया अग्निपथ योजना के खिलाफ़ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों से कोई संबंध नहीं है.
पाकिस्तान का पुराना वीडियो दिल्ली में अग्निपथ स्कीम के विरोध का बताकर वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Shyolal Jat ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'जब "अग्निपथ" पर चलने "अग्निवीरों" की बात आती है तो जेहन में सबसे पहले ऐसे "अग्निवीर" ही क्यों आ जाते हैं... '
फ़ेसबुक पर यह वीडियो काफ़ी बड़े स्तर पर वायरल है. जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है.
सुप्रीम कोर्ट के जज के नाम से वायरल इस वीडियो का सच क्या है?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा तो उसपर principle of news नामक एक लोगो दिखा. इसके आधार पर हमने यूट्यूब पर इस चैनल को ढूंढा. principle of news चैनल पर हमें यह वीडियो चार महीने पहले का अपलोड मिला. वीडियो 'RRB-NTPC का मतलब पता नहीं लेकिन कर रहे छात्रों के लिए protest' शीर्षक से था.
इसके आधार पर हमने न्यूज रिपोर्ट देखी तो प्रभात खबर के मुताबिक जनवरी के महीने में रेलवे-एनटीपीसी के परीक्षा के परिणाम के मुद्दे पर पटना में भारी हंगामा हुआ था जिसमें तमाम छात्र शामिल हुए थे.
हैदराबाद में केमिकल ब्लास्ट को लेकर आज तक की भ्रामक हैडलाइन वायरल
Updated On: 2022-06-21T18:54:48+05:30
Claim : जब अग्निपथ पर चलने अग्निवीरों की बात आती है तो जेहन में सबसे पहले ऐसे अग्निवीर ही क्यों आ जाते हैं.
Claimed By : facebook posts
Fact Check : False
Next Story