HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

'वंदे मातरम' के नारे लगाती अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का एडिटेड वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि मूल वीडियो 2023 वर्ल्ड कप के दौरान का है, जब पाकिस्तान को हराने के जश्न में अफगानिस्तानी प्लेयर 'अल्लाहू-अकबर' के नारे लगा रहे थे.

By - Rohit Kumar | 29 Jun 2024 12:09 PM GMT

अफगानिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह 'वंदे मातरम' के नारे लगाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि टी-20 मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के भारत से हारने के बाद अफगानिस्तानी प्लेयर 'वंदे मातरम' के नारे लगा रहे थे. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो एडिटेड है और ODI वर्ल्ड कप 2023 के दौरान का है. उस वक्त टूर्नामेंट के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया दिया था और खिलाड़ी खुशी के जश्न में 'अल्लाहू- अकबर' के नारे लगा रहे थे.

गौरतलब है कि भारत ने 24 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप में सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इससे अफगानिस्तान के भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ गए थे.

दरअसल सुपर-8 के ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल थी. इसमें भारत ने दो मैच जीते थे जबकि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने एक-एक मैच जीता था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल में जगह बनाने को लेकर मुकाबला थाइसी संदर्भ में यह पुराना एडिटेड वीडियो वायरल है. इसके बाद अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

एक फेसबुक यूजर ने #T20WorldCup2024 के हैशटैग के साथ वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'अफगानिस्तान टीम ने वंदे मातरम के नारे लगाए '


(आर्काइव पोस्ट)

फैक्ट चेक

बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के एक फ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ज्ञानी असद नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 24 अक्टूबर 2023 का एक वीडियो मिला.

वीडियो के विवरण में बताया गया कि अफगानिस्तान की टीम और राशिद खान (कप्तान) ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत का जश्न मनाया. वीडियो के लिए मोहम्मद नबी के इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रेडिट दिया गया था.

हमें मोहम्मद नबी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 23 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया यही वीडियो मिला. वीडियो में अफगानिस्तान की टीम जश्न मनाते हुए 'नारा-ए- तकबीर, अल्लाह हू अकबर' बोल रही थी.

Full View


दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वनडे मैच में यह पहला मौका था जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया हो. तब आजतक ने इसी वीडियो के साथ एक वेबस्टोरी भी शेयर की थी. 

इसके अलावा हमें कोई भी ऐसा विश्वसनीय वीडियो भी नहीं मिला, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाड़ी 'वंदे मातरम' के नारे लगा रहे हों. 


Related Stories