क्रिकेट खेलते हुए BJD विधायक के चोटिल होने का वीडियो राजस्थान के सीएम का बताकर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में नज़र आ रहा शख्स बीजेडी विधायक भूपेन्द्र सिंह हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का इससे कोई सम्बन्ध नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति क्रिकेट खेलते हुए बुरी तरह जमीन पर गिरता नज़र आ रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो में गिरता हुआ नज़र आ रहा व्यक्ति राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स दावे को सही मानकर वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है व्यक्ति राजस्थान के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि ओडिशा के नारला से बीजेडी विधायक भूपेंद्र सिंह हैं.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो को तंज के साथ शेयर करते हुए लिखा, "राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी का अदभुद शॉर्ट"
फ़ेसबुक पर अन्य यूज़र्स ने भी इस वीडियो को वायरल दावे के साथ शेयर किया है. यहां और यहां देखें.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी यूज़र्स ने इस वीडियो में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के होने के दावे से शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
एक्स प्लेटफार्म पर पड़ताल करने के दौरान वायरल वीडियो में नज़र आ रहा रहे शख्स को कई यूज़र्स ने ओडिशा से बीजू जनता दल (बीजेडी) का नेता बताया.
इससे मदद लेते हुए हमने सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो 29 दिसंबर 2023 का न्यूज़24 का एक ट्वीट मिला जिसमें हूबहू वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. ट्वीट में इस व्यक्ति को ओडिशा से बेजीडी विधायक भूपेंद्र सिंह कालाहांडी बताया गया है.
घटना से सम्बंधित मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर सर्च करने पर कई रिपोर्ट्स सामने आयीं. 29 दिसंबर 2023 की 'नवभारत टाइम्स' की रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में नज़र आ रहा शख्स ओडिशा के नारला से बीजू बीजेडी के विधायक भूपेंद्र सिंह हैं. वह कालाहांडी में एक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने गए थे, तभी बल्लेबाजी में हाथ आजमाने लगे, शॉट मारने की कोशिश में पिच पर जा गिरे और बुरी तरह चोटिल हो गए. अभी अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
'द प्रिंट' एवं 'डेक्कन हेराल्ड' की 26 दिसंबर 2023 की रिपोर्ट्स में भी वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति को ओडिशा के नारला से बीजेडी विधायक भूपेन्द्र सिंह बताया गया है. आगे बताया गया है कि 25 दिसंबर को वह कालाहांडी के बेलखंडी में उद्घाटन करने गए थे. क्रिकेट खेलने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह चोटिल हो गए.
उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नहीं बल्कि ओडिशा से बीजेडी के विधायक भूपेन्द्र सिंह हैं.
भोजपुरी अभिनेत्री का वीडियो बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह के झूठे दावे से वायरल