फैक्ट चेक

फ़िल्म अदाकारा की फ़ोटो रिक्शा चालक की बेटी के ASI बनने के फ़र्ज़ी दावों से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में फ़िल्म अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी मौजूद हैं, जिन्होंने एक कैम्पेन के दौरान यह फ़ोटो खिंचाई थी.

By - Runjay Kumar | 7 Jan 2023 5:02 PM IST

फ़िल्म अदाकारा की फ़ोटो रिक्शा चालक की बेटी के ASI बनने के फ़र्ज़ी दावों से वायरल....

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की एक बुजुर्ग को पीछे बिठाकर रिक्शा खींचते हुए नज़र आ रही है. तस्वीर को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि एक बाप ने रिक्शा चलाकर अपने बेटी को सहायक उप निरीक्षक (ASI) बना दिया.

हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. तस्वीर में फ़िल्म अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी मौजूद हैं, जिन्होंने एक कैम्पेन के दौरान यह फ़ोटो खिंचाई थी.

वायरल तस्वीर में रिक्शे की पीछे वाली सीट पर बैठे बुजुर्ग के हाथ में एक स्लेट भी मौजूद है, जिसपर अंग्रेज़ी में लिखा हुआ है " Follow STAR MASONS".

इस तस्वीर को फ़ेसबुक पर पंजाबी कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है, जिसका हिंदी अनुवाद है "रिक्शा चलाकर कमाए पैसों से पिता ने बेटी को बनाया ASI, इस पिता की सोच को सलाम".


फ़ेसबुक पर वायरल दावे वाले अन्य पोस्ट्स को आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए सबसे पहले तस्वीर में दिख रहे STAR MASONS को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्च किया तो हमें उनका इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर हमें यह तस्वीर मिली, जिसे 15 जनवरी 2016 को अपलोड किया गया था. इस तस्वीर में नीचे की ओर अंग्रेज़ी में सिमरन कौर मुंडी लिखा हुआ था.


इस दौरान हमें जांच में इस अकाउंट पर कई और तस्वीरें भी मिली, जिसमें वायरल तस्वीर की तरह ही स्लेट का इस्तेमाल करते हुए लोगों से स्टार मेसंस को फॉलो करने की अपील की गई थी.


इसके बाद हमने सिमरन कौर मुंडी के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी खोज़ा तो हमें उनके अकाउंट से भी 15 जनवरी 2016 को अपलोड की गई वायरल तस्वीर मिली. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया था "आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा" और साथ ही उन्होंने स्टार मेसंस को टैग करते हुए लोगों से फॉलो करने की अपील की थी.


हमें सिमरन कौर मुंडी के इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ अन्य तस्वीरें भी मिली, जिसमें स्टार मेसंस को फॉलो करने की अपील वाले कैप्शन लिखे स्लेट का उपयोग किया गया था. 

इसी दौरान हमें उनके अकाउंट से ही 6 जनवरी 2023 को किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया है. सिमरन कौर मुंडी ने अपने पोस्ट में एक फ़ेसबुक पेज द्वारा शेयर किए गए वायरल दावे का खंडन करते हुए लिखा "वे मेरे पिता नहीं हैं और मैं ASI नहीं हूं".


हमें सिमरन कौर मुंडी के फ़ेसबुक पेज से किया गया पोस्ट भी मिला, जिसमे उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया है.


दीपिका पादुकोण की 3 साल पुरानी फ़ोटो को 'पठान' विवाद से जोड़कर शेयर किया गया

हमने अपनी जांच को और पुख़्ता बनाने के लिए सिमरन कौर मुंडी से भी संपर्क किया तो उनकी टीम ने बताया कि "मूल रूप से यह पोस्ट 2016 की है और वह अभी भी उनके प्रोफ़ाइल पर मौजूद है. सिमरन कौर ने अपनी कंपनी स्टार मेसंस के प्रचार के दौरान अमृतसर में यह तस्वीर खिंचाई थी. स्टार मेसंस उस दौरान यानी फरवरी 2016 में मशहूर रैपर बादशाह के साथ बैंगलोर में एक कंसर्ट आयोजित कर रहा था और यह उसी के प्रचार का एक हिस्सा था".

Tags:

Related Stories