सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से मालदीव और लक्षद्वीप विवाद के चलते अनेक फ़ोटो और वीडियो ग़लत एवं भ्रामक दावों से शेयर की जा रही हैं. आम यूज़र्स के साथ-साथ कई जानी-मानी हस्तियों ने भी ग़लत तस्वीरें शेयर की. बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने मालदीव के एक द्वीप की तस्वीर शेयर करते हुए भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की है.
इसके अतिरिक्त, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी लक्षद्वीप से जोड़ते हुए दो तस्वीरें शेयर की है. हालांकि, दोनों व्यक्तियों ने बाद में अपने ट्वीट डिलीट कर दिये. तब तक सोशल मीडिया यूज़र्स इन तस्वीरों को खूब शेयर कर चुके थे.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि अभिनेता रणवीर सिंह और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा शेयर की गयीं कुल तीन तस्वीरों में से दो मालदीव एवं एक पोलिनेशिया की तस्वीर पोस्ट की. लक्षद्वीप एवं भारत के किसी अन्य क्षेत्र से इनका कोई सम्बन्ध नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पीएम मोदी ने 4 जनवरी को लक्षद्वीप भ्रमण की अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके बाद, यूज़र्स ने लक्षद्वीप को मालदीव से बेहतर बताते हुए भारतीय पर्टयकों को मालदीव के स्थान पर लक्षद्वीप जाने की बात कही. पीएम मोदी ने भी भारतीयों को लक्षद्वीप घूम आने का आग्रह किया.
पीएम मोदी की तस्वीरों पर मुइज़्ज़ू सरकार में मंत्री मरियम शिउना ने आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. शिउना ने पीएम मोदी को इसराइल से जोड़ते हुए निशाने पर लिया था. इसके अलावा वो लक्षद्वीप का भी मज़ाक उड़ाते हुए दिखी थीं. मालदीव के नेता मालशा शरीफ़ और महज़ूम माजिद भी भारत को घेरते हुए नज़र आए थे. ये मामला बढ़ता देख मालदीव की सरकार को सफ़ाई देनी पड़ी. मालदीव सरकार ने बयान जारी कर कहा, ''जो बातें सोशल मीडिया पर कही जा रही हैं, वो हमें पता हैं. ये निजी बयान हैं. इनका सरकार से कोई नाता नहीं. इसके बाद खबर आयी कि मालदीव सरकार ने मंत्रियों को निलंबित कर दिया.
इस सबके जवाब में भारतीयों ने भी भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेंड चलाया. जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, सलमान ख़ान, सचिन तेंदुलकर, श्रद्धा कपूर समेत कई हस्तियों ने भारत के समंदर तटों घूमने की बात की. इसी सन्दर्भ में रणवीर सिंह एवं किरेन रिजूजू के द्वारा पोस्ट की गयी तस्वीरें वायरल हो गयीं.
अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर मालदीव की तस्वीरें भारत की समझ कर पोस्ट करते हुए लिखा, "आइए इस वर्ष 2024 को भारत की खोज और हमारी संस्कृति का अनुभव करने के लिए बनाएं. हमारे देश के समुद्र तटों और सौंदर्य को देखने के लिए बहुत कुछ है. चलो भारत आइए #भारतीयद्वीपों का भ्रमण करें. चलो भारत देखें". हालांकि बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर समान कैप्शन के साथ बिना तस्वीरों के दूसरा ट्वीट किया.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अपने एक्स हैंडल पर लक्षद्वीप का बताते हुए शेयर किया. बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया. (आर्काइव यहां देखें)
फ़ैक्ट चेक
बूम ने देखा कि पड़ताल करने के दौरान दोनों व्यक्तियों के पोस्ट के नीचे अनेक यूज़र्स ने तस्वीरों को भारत से असंबंधित बताया है.
इससे मदद लेते हुए हमने तीनों तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.
पहली तस्वीर
अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह स्टॉक फोटो वेबसाइट शटरस्टॉक पर मिली और इसे मालदीव का बताया गया.
आगे और पड़ताल करने पर हमें इसी हूबहू लोकेशन की फोटो मिली. इसे इंस्टाग्राम पर 'asad.photo' हैंडल से पोस्ट किया गया. हैंडल के बायो में असद ने स्वयं को एक फोटोग्राफर बताया है. असद ने अप्रैल 2016 में यह तस्वीर पोस्ट की थी और वह अपने हैंडल पर मालदीव से तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
दूसरी एवं तीसरी तस्वीर
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा पोस्ट की गईं दोनों तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. इसमें से पहली तस्वीर मालदीव एवं दूसरी तस्वीर फ्रेंच पोलिनेशिया में बोरा बोरा से है.
एक एक्स यूज़र ने कयाकिंग वाली तस्वीर 2015 में एक्स पर पोस्ट की गई थी, जिसमें कहा गया कि यह मालदीव की है.
आगे और पड़ताल करने पर यह तस्वीर मालदीव आइलैंड्स रिसोर्ट नामक वेबसाइट पर 8 अप्रैल 2021 की तारीख के साथ मिली. वेबसाइट पर मालदीव में वाटर एडवेंचर एक्टिविटी कायकिंग को लेकर जानकारी के साथ यह तस्वीर थी.
हमें मई 2015 का एक फेसबुक पोस्ट भी मिला, जिसे मालदीव के एक रिसॉर्ट ने पोस्ट किया था. इसके साथ कैप्शन था, "हॉलिडे इन रिज़ॉर्ट® कंडूमा मालदीव के शांत पानी में कयाक पैडल चलाएं. कोई फैंसी तकनीक नहीं, बस आपकी अपनी ताकत!!"
हमने टिन आई पर रिवर्स इमेज सर्च किया, हमें यह फ़ोटो कई वेबसाइट पर मिली जिनमें सबसे पुरानी तस्वीर 2013 के एक आर्टिकल में मिली.
हालांकि बूम तस्वीर कब ली गयी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.
एक्स पर तीसरी तस्वीर को लेकर आये कमेंट्स की मदद से सम्बंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यह तस्वीर स्टॉक फोटो वेबसाइट अलामी पर 10 जुलाई 2012 को अपलोड की हुई मिली. कैप्शन में बताया गया कि यह फ्रेंच पोलिनेशिया के बोरा बोरा द्वीप की है.
फ्रेंच पोलिनेशिया फ्रांस सरकार के तहत एक स्वायत्त क्षेत्र है. ताहिती इसकी राजधानी है.
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा भारतीयों से माफी मांगने का वायरल स्क्रीनशॉट फ़र्जी है