पत्रकार अभिसार शर्मा (Abhisar Sharma) के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल ट्वीट के अनुसार, अभिसार शर्मा ने कहा है कि अगर यूपी चुनाव में योगी आदित्यनाथ जीत जाते हैं तो वो नॉएडा से दिल्ली शिफ्ट हो जायेंगे और अंडे आमलेट की रेड़ी लगायेंगे.
अभिसार शर्मा ने इस बात की पुष्टि की कि यह वायरल ट्वीट फ़र्ज़ी है.
बिहार में दहेज की मांग करते दूल्हे का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
वायरल ट्वीट में लिखा है, "अगर 2022 यूपी चुनाव में योगी आदित्यनाथ फिर से जीते तो मैं नॉएडा से शिफ्ट होकर दिल्ली के शेख़सराय आ जाऊंगा और वहाँ अंडे औमलेट की रेड़ी लगाऊंगा. लिख कर लेलो."
कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ग़लत दावे के साथ शेयर किया.
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
एक ट्विटर यूज़र ने वायरल ट्वीट के टेक्स्ट को अभिसार शर्मा के बयान के तौर पर ट्वीट किया.
कर्नाटक का पुराना वीडियो बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से जोड़कर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट असल में एडिटेड है. पत्रकार अभिसार शर्मा ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया.
वायरल ट्वीट में देखा जा सकता है कि ट्वीट का समय 11:42 AM है तारीख़ 4 फ़रवरी 2022 है.
इसके बाद हमने अभिसार शर्मा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला और पाया कि उन्होंने 4 फ़रवरी 2022 को ठीक 11:42 AM पर @RoflGandhi_ नाम के हैंडल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी.
अभिसार शर्मा के इसी ट्वीट को एडिट करके अलग से मनगढ़ंत शब्दों को जोड़कर वायरल किया गया.
नीचे देखें.
हमने अभिसार शर्मा से संपर्क किया जिसमें उन्होंने वायरल ट्वीट को फ़र्ज़ी करार दिया.
उन्होंने कहा कि "मेरे बारे में जो यह ट्वीट वायरल किया जा रहा है, पूरी तरह से फ़र्ज़ी और ग़लत है. कल शाम से ही मैं इसे देख रहा हूं. बिहार के चुनावों के बाद भी मेरे नाम से एक ट्वीट वायरल किया गया था कि मैंने तेजस्वी यादव को 120 सीट मिलने की बात कही थी."
"जब भी भारतीय जनता पार्टी जीतती है तो इस तरह के ट्वीट वायरल किये जाते हैं. यह लोग हर बार ऐसा करते रहते हैं इसलिए मैं ज़्यादा तवज्जो नहीं देता. लेकिन यह जो ट्वीट वायरल है, यह पूरी तरह से ग़लत है."
हरियाणा के ढाबे में झगड़े के वीडियो को हिन्दू-मुस्लिम रंग देकर शेयर किया गया
बीते दिनों में एक ऐसा ही फ़र्ज़ी ट्वीट पत्रकार अजीत अंजुम के नाम से भी शेयर किया गया था. बूम ने तब इसका फ़ैक्ट चेक किया था. यहां देखें.