सोशल मीडिया पर आप सांसद संजय सिंह का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरते वजन पर दावा करते हुए कह रहे हैं कि 70 किलो से 8.5 किलो गिरकर उनका वजन 81.5 रह गया है. यूजर्स संजय सिंह के गणित का मजाक बनाते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
इस 24 सेकंड वीडियो में संजय सिंह को कहते सुना जा सकता है, "21 मार्च को जब अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया गया था, तो उस वक्त उनका वजन था 70 किलोग्राम. और आज की तारीख में उनका वजन 8.5 किलो गिरकर 81.5 रह गया है..."
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. मूल वीडियो में संजय सिंह को बाद में अपनी गलती सुधारते सुना जा सकता है.
गौरतलब है कि AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले मामले में 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया था. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें अंतरिम जमानत मिली थी, जिसके बाद 2 जून को उन्होंने सरेंडर कर दिया था. इस बीच पार्टी ने उनकी गिरती सेहत का मुद्दा बनाया था.
इस मामले में ईडी की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल चुकी है. वहीं अब केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है जिस पर कोर्ट ने 29 जुलाई तक के लिए फैसला सुरखित रखा है.
इस बीच आप सांसद संजय सिंह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेल में अरविंद केजरीवाल के गिरते हुए वजन को लेकर चिंता जताई और बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केजरीवाल को 'गंभीर बीमारी' से पीड़ित करने की साजिश रच रही है. इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसपर सफाई दी और आप के मंत्रियों के दावों को भ्रमित करने वाला बताया.
एक्स पर बीजेपी दिल्ली के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस अधूरे वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया, 'दिन-रात झूठ बोलने का नतीजा देखिए…'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
इस वीडियो को बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने भी शेयर किया और लिखा, 'इतना झूठ बोल लिए हैं ई लोग कि खुद ही ना याद रहा कि सही कौन सा है.. कैसे हाथों में चली गई अपनी दिल्ली.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
यह वीडियो फेसबुक पर भी इन्हीं मिलते-जुलते दावों के साथ खूब वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से संजय सिंह के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लाइव वीडियो की तलाश की.
हमें 'एबीपी लाइव' के यूट्यूब चैनल पर 15 जुलाई 2024 को शेयर किया गया लगभग 2 घंटे 46 मिनट का यह वीडियो मिला. इस वीडियो के 25 मिनट 4 सेकंड से लेकर 25 मिनट 45 सेकंड के बीच यह वायरल वीडियो वाली बात सुनी जा सकती है.
25 मिनट 4 सेकंड पर संजय सिंह बोलते हैं, "... जब 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया गया था, तो उस वक्त उनका वजन था 70 किलोग्राम. और आज की तारीख में उनका वजन साढ़े आठ किलो गिरकर 81.5 रह गया है… 61.5 रह गया है. 70 किलो से घटकर 61.5 किलो उनका वजन रह गया है. करीब-करीब साढ़े आठ किलो उनका वजन 21 मार्च से लेकर अब तक कम हुआ है..."
इससे सपष्ट है कि संजय सिंह के अधूरे वीडियो को शेयर कर उसके साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है, पूरे वीडियो में हम देख सकते हैं कि उन्होंने गलत आंकड़ा बोलने के बाद तुरंत अपनी गलती सुधार ली थी.
संजय सिंह के इस बयान को तमाम न्यूज वेबसाइट ने भी कवर किया था. 15 जुलाई 2024 की आजतक और न्यूज 18 की रिपोर्ट देखी जा सकती है.
आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर भी अरविंद केजरीवाल के गिरते वजन और सेहत से संबंधित संजय सिंह के बयान पर आधारित एक रिपोर्ट देखी जा सकती है.
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के आधिकारिक फेसबुक पेज पर बीजेपी दिल्ली द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो को फेक बताते हुए मूल वीडियो शेयर किया गया है. यहां वीडियो को पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा गया और वायरल वीडियो एडिटेड बताया गया.